रामनवमी के अवसर पर सोनवर्ष से रुद्र सेना संगठन बिहपुर की ओर से भव्य शोभायात्रा का अयोजन सोनवर्षा कन्या उच्च विद्यालय से महंत स्थान चौक, मरवा बाबा ब्रजलेश्वर महादेव मंदिर, बिहपुर पश्चिमी रेल समपार, महेश सिंह मार्ग होते हुए बिहपुर बाजार का भ्रमण कर वर्मा सेल दुमुहि चौक, बभनगामा, अमरपुर, गौड़ीपुर, लत्तीपुर का भ्रमण कर बड़ी भगवती स्थान सोनवर्षा में समापन हुआ।

इस दौरान रुद्र सेना संगठन के संस्थापक सौरव कुमार चौधरी, अध्यक्ष बिट्टू चौधरी, जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार, संतोष कुमार सवर्ण, अंकित कुमार चौधरी, विक्की झा, रिक्की झा, चंद्रकांत चौधरी, अरुण चौधरी, संजय राय, अमन कुमार, विकेश कुमार, कल्याण झा, गोपाल चौधरी, राजेश कुमार, नीतीश कुमार, ज्ञानदेव कुमार समेत सौकड़ों भक्त हाथ मे ध्वजा लिए जय श्रीराम के नारों के साथ शामिल थे।
