नकाबपोश बदमाशों ने छात्रा से लूटे 10 हजार और मोबाइल, पुलिस जांच में जुटी

file 99PsiudoB4KmpnGvZ2wswP 2

नारायणपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दसवीं की छात्रा से नकाबपोश बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े 10 हजार रुपये और मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा के पिता, जो सब्जी विक्रेता हैं, ने शनिवार को भवानीपुर थाना में आवेदन देकर इस घटना की शिकायत की।

img 20241228 wa00017383424223431333611

कैसे घटी घटना ?

छात्रा ने यूको बैंक के पास स्थित ग्राहक सेवा केंद्र से 10 हजार रुपये निकाले और उन्हें अपने जींस की जेब में रखा। दूसरी जेब में मोबाइल रखा हुआ था। जब वह त्रिवेणी चौक के पास शुभम पुस्तक भंडार के पास पहुंची, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उसे घेर लिया।

एक बदमाश ने उसका मुंह दबाया, दूसरे ने हाथ मरोड़ा और जींस की जेब से 10 हजार रुपये निकाल लिए। तीसरे बदमाश ने दूसरी जेब से मोबाइल छीन लिया। हालांकि, चौथा बदमाश झपटने के दौरान मोबाइल छोड़कर भाग गया। इसके बाद सभी बदमाश मोटरसाइकिल से फरार हो गए।

धमकी देकर भागे बदमाश

पीड़िता के पिता के अनुसार, बदमाश जाते-जाते धमकी देकर गए कि अगर पुलिस में शिकायत की तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।

पुलिस का क्या कहना है ?

भवानीपुर थाना अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है। उन्होंने घटना को संदिग्ध बताते हुए कहा कि हर पहलू पर जांच की जा रही है।

लूट की वारदात ने उठाए सवाल

दिनदहाड़े हुई इस लूटपाट ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की जांच और कार्रवाई पर अब लोगों की नजरें टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *