धरनास्थल पर ही स्वच्छताग्राही के समर्थन में भी बैठे कई प्रतिनिधि, बीडीओ को दिया आवेदन ।।

धरनास्थल पर ही स्वच्छताग्राही के समर्थन में भी बैठे कई प्रतिनिधि, बीडीओ को दिया आवेदन ।।

IMG 20221109 130954 1 scaled

धरनास्थल पर ही स्वच्छताग्राही के समर्थन में भी बैठे कई प्रतिनिधि, बीडीओ को दिया आवेदन ।।

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड सह अंचल मुख्यालय के समक्ष पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा बिहपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे पर धरना-प्रदर्शनस्थल के पास ही कई पंचायत प्रतिनिधि व आमलोग भी आरोपी स्वच्छताग्राही राजीव यादव के समर्थन में बैठ गए थे। इनलोगों ने भी सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन प्रखंड कार्यालय में बीडीओ के नाम दिया। आवेदन पर पैक्स अध्यक्ष बैजू राजा, झंडापुर पूरब मुखिया उमेश यादव, लत्तीपुर उत्तर के मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव, पंसस अमन आनंद व पूर्व मुखिया रविंद्र यादव समेत अन्य कई लोगों के हस्ताक्षर थे। आवेदन में बताया गया है कि स्वच्छताग्राही पर राशि वसूली वसूली करने का आरोप गलत है। उक्त स्वच्छताग्राही ग्राम पंचायत बिहपुर-जमालपुर एवं अतिरिक्त झंडापुर पूरब के स्वच्छताग्राही है। उनके द्वारा उक्त दोनों पंचायतों में राशि वसूली का कोई मामला हमलोगों के संज्ञान में नहीं है। ऐसा लगता है कि मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल द्वारा किसी के गुमराह किए जाने किे कारण झूठा आरोप लगाते हुए प्रखंड कार्यालय में घुसकर मारपीट करते हुए गलत मुकदमा उक्त स्वच्छताग्राही पर कर दी गई है। मांग की गई कि इस मामले की सत्यता जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *