शराब सेवन कर रहे कई हथियारबंद अपराधकर्मी हुए फरार, एक अपराधी देशी कट्टा के साथ धराया ।।
- गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर शर्मा ढाबा से तीन देशी कट्टा, 7 कारतूस, एक मोबाइल एवं तीन मोटरसाइकिल बरामद
नवगछिया। गत सोमवार की रात विशेष सूचना के आधार पर बिहपुर थाना क्षेत्र एनएच 106, बिहपुर-बीरपुर कोसी नदी पर बन रहे पुल निर्माण के लिए बने हरियो प्लांट के आगे सड़क किनारे बगीचे में संचालित शर्मा ढाबा में कुछ हथियारबंद अपराधकर्मियों के जुटने एवं शराब पीने की सूचना मिलते ही नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज ने नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर त्वरित कार्यवाई का निर्देश दिये। वहीं गठित टीम द्वारा हरियो प्लांट समीप छापेमारी की गई।
जहां मौजूद शराब सेवन कर रहे चार-पांच हथियारबंद अपराधकर्मी, पुलिस वाहन को देखते हीं मौके से भागने लगे। वही छापेमारी टीम में शामिल पुलिस बलों द्वारा शर्मा ढाबा के पीछे बगीचे की ओर भाग रहे अपराधियों का पीछा किया गया। काफी दूर तक पीछा करने के उपरांत एक अपराधकर्मी को खदेड़कर पकड़ लिया गया। जबकि अन्य सभी अपराधकर्मी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार अपराधी बिहपुर थाना क्षेत्र के हरियो निवासी डोमी सिंह के पुत्र कुख्यात अपराधी अनुज सिंह शराब के नशे में पाया गया। वही उसकी तलासी के दौरान पुलिस को उसके लुंगी में खोसा हुआ एक लोडेड देशी कट्टा व एक स्क्रीन टच मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस ने माउथ एनेलाइजर से एव मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। मामले को लेकर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रोकारो को बताया कि गिरफ्तार अनुज सिंह पूर्व से आपराधिक कांड में शामिल रहा है।
उसपर बिहपुर थाने में हत्या, आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई आपराधिक मामले पूर्व से दर्ज हैं। पुछताछ में गिरफ्तार अनुज ने पुलिस को बताया कि शर्मा ढाबा के संचालक नारायणपुर भवानीपुर ओपी क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी पप्पू शर्मा से शराब खरीदकर लाया था और पहाड़पुर निवासी अर्जुन शर्मा के पुत्र प्रमोद शर्मा, शंभु शर्मा के पुत्र सुभाष शर्मा एवं अशोक शर्मा के पुत्र श्रवण शर्मा तीनों के साथ शर्मा ढाबा में बैठकर शराब पी रहा था। पूछताछ में अनुज ने बताया कि मौके से फरार पप्पू शर्मा का हथियार शर्मा ढाबा में ही कही छिपाकर रखा हुआ है तथा प्रमोद, सुभाष एव श्रवण अपना हथियार साथ लेकर भागने में सफल रहे। अनुज की निशानदेही पर शर्मा ढाबा से दो देशी कट्टा, 6 गोली एवं तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
वही फरार अन्य सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके सम्भावित स्थानों पर दबिश दे रही है जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। मामले को लेकर बिहपुर थाना में आर्म्स एक्ट एवं उत्पाद अधिनियम कांड दर्ज किया गया। छापेमारी टीम में नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह, झंडापुर थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, एलटीएफ नवगछिया प्रभारी जयप्रकाश पंडित, एसआई बिट्टू कुमार कमल समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे।