सेंट्रल जेल के एक कैदी मनोज चौधरी जो खरी का रहने वाला था ,की हुई मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत,
जेल में पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगाया है परिजन
रिपोर्ट–शयामानंद सिह,भागलपुर
खरिक के मनोज चौधरी रविवार की रात नशे में धुत था और उसे खरीक थाना पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया साथ ही उसे सेंट्रल जेल भागलपुर दूसरे दिन भेज दिया गया! जेल में इस बंदी को पीट पीट कर मार डालने का आरोप परिजन ने जेल प्रशासन पर लगाया है! मामला भागलपुर के खरीक थाना क्षेत्र का है परिजनों ने बताया कि रविवार के रात शराब के नशे में जब घर आ रहा था तभी खरीक थाना उसे नसे के हालत में करीब 11 बजे रात को हिरासत में लिया ।उसके बाद सोमवार को जेल भेजा गया औऱ उसी दिन इसे जब तबीयत अधीक खराब हो गई तब उसे सेंट्रल जेल भागलपुर जेल प्रशासन ने मायागंज अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया!
मनोज चौधरी नशे की हालत में रविवार के 11 बजे रात में खरीक थाना के तहत उसे नशे की हालत में पकड़ लिया गया परिजन का यह भी कहना है कि जब खरीक थाना उसे पकड़ा तो खरी थाना में कोई मारपीट इसके साथ नहीं हुई थी मृतक कैदी के साथ लेकिन जब जेल गया तो वहां इसके साथ मारपीट की गई जब इसकी स्थिति नाजुक हो गई तो इसे जेल से निकालकर इलाज के नाम पर इसे मायागंज अस्पताल लाकर रख दिया गया जहां उसकी मौत हो गई परिजन का कहना है कि जेल के अंदर ही इसके साथ काफी बदसलूकी से मारपीट किया गया है जिसका परिणाम यह है कि मनोज चौधरी अब हमारे पास हमारे साथ नहीं रहे परिजन का यह भी कहना हुआ कि प्रशासन खुलेआम गुंडागर्दी कर रही है इसे संभालने वाला कोई नहीं बताते चलें कि खरी का रहने वाला मनोज चौधरी अपने पीछे अपनी पत्नी के साथ साथ दो बेटा और एक बेटी को छोड़ कर चले गए उनके परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।