8 मार्च 2024 को आदर्श धाना अन्तर्गत मकंदपुर चौक के पास NH 31 कुर्सेला रोड के समीप कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा मिथुन कुमार सा० लक्ष्मीपुर थाना-इस्माईलपुर जिला-भागलपुर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर आर्दश थाना कांड संख्या-80/24 धारा-302/387/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
घटना के दिन अद्योहस्ताक्षरी द्वारा स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण करते हुये अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया।
घटना के बाद गठित टीम द्वारा तकनीकी आधार पर इस कांड के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त राहुल यादव को असम से गिरफ्तार कर लाया गया जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इसी क्रम में गठित टीम द्वारा तकनीकी आधार पर यह पता लगाया गया कि इस कांड के नामजद अभियुक्त अजीत यादव सा०-रसलपुर, थाना-आदर्श थाना नवगछिया, जिला-भागलपुर पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में छिप कर रह रहा है, इस पर अद्योहस्ताक्षरी द्वारा गठित टीम को निर्देशित किया गया कि तत्काल छापेमारी कर गिरफ्तार करना सुनिश्चित करें। उक्त आदेश के आलोक में गठित टीम द्वारा पानागढ़ के कनकसा पुलिस थाना के सहयोग से छापेमारी की गयी और प्राथमिकी नामजद अभियुक्त अजीत यादव को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार नामजद अभियुक्त अजीत यादव जो चर्चित बिनोद यादव हत्या कांड एवं गोपालपुर में पी०एच०ई०डी० के कर्मचारी से रंगदारी वसूलने में वांछित था।
गिरफ्तारी के पश्चात् पूछताछ के क्रम में इन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताये कि जेल में बंद छोटू यादव के इसारे पर ये तथा इस कांड के अन्य अभियुक्तों द्वारा जमीन पर कब्जा करने के नियत से मिथुन कुमार को गोली मार कर हत्या कर दिये जिसमें से अबतक राहुल यादव एवं अजीत यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि अन्य अभियुक्तों के लिये छापामारी जारी है। छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
अजीत यादव, रसलपुर, थाना आदर्श, थाना नवगछिया, जिला भागलपुर
अपराधी अजीत यादव का आपराधिक इतिहास:-
- कदवा थाना कांड सं0-49/16, दि०-29.10.19, घारा-302/120बी/216/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
इस कांड में जमीनी विवाद को लेकर तत्कालीन मुखिया खैरपुर के कमलेश्वरी भगत को उनके ही घर के सामने गाली मार कर हत्या कर दी गयी थी। जिसमें तीन नामजद अभियुक्त छोटु सिंह, पिंटू सिंह, ननकु राम को गिरफ्तार किया गया एवं इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर तीन अप्राथमिकी अभियुक्त दारोगा सिंह, अजीत यादव, खोखा सिंह की संलिप्ता सामने आयी। जिसे भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
- गोपालपुर थाना कांड सं0-25/20, दि०-07.02.20 धारा-384/386/387/504/506/34
गंगा कटाव के लिये गंगा नदी में डाले जा रहे बैगेज में लगे पी०डब्लु०डी०/पी०एच०ई०डी० के क्रर्मियों से छोटु यादव द्वारा अपने साथी सोहेल अख्तर राहुल यादव एवं अजीत यादव के साथ मिलकर रंगदारी मॉग कर रहे थें जिसे लेकर उपरोक्त कांड अंकित किया गया एवं सोहले अख्तर को रंगदारी वसुलते हुये मकंदपुर चौक से गिरफ्तार किया गया के बयान / तकनीकी आधार पर गिरोह के अन्य सदस्य छोटु यादव एवं राहुल यादव को गिरफ्तार किया गया जबकि अजीत यादव अभी भी फिरार चल रहा था।
- नवगछिया थाना कांड संख्या-149/16 दिनांक-20.08.16 धारा-147/148/149/302/120बी० भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
अपराधिक वर्चस्व कायम करने के लिये छोटु यादव ने अपने पन्द्रह अपराधिक साथियों के साथ दिनदहाड़े स्वचालित हथियार से बिनोद यादव की हत्या उनके घर के सामने ही कर दी गयी, जिसमें से अबतक पन्द्रह अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जिसमें अजीत यादव का जमानत वर्ष 2018 में खत्म हो चुका था और तब से ये फिरार चल रहे थे।
छापामारी में श रवि शंकर सिंह थानाध्यक्ष, आदर्श थाना, पवन कुमार सिंह, डी०आई०यू० प्रभारी, शंकर कुमार डी०आई०यू० टीम, नवगछिया, रोहित कुमार डी०आई०यू० टीम, नवगछिया।