_29 अगस्त तक जिले भर के मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया था
_अमरजीत सिंह संवादाता भागलपुर
श्री कृष्ण भगवान के जन्मदिन आज पूरे भारत के साथ बिहार के भागलपुर , बांका सहित जिलों में 30 अगस्त को इस बार जन्माष्टमी पर वैसा ही महायोग जैसा श्री कृष्ण के जन्म के समय युग में बना था , दरअसल 30 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन पर श्रद्धालुओं में काफी उल्लास के साथ मनाया जा रहा है ।
29 अगस्त को ही जिले भर के सभी मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया था , विशेष बात यह है कि इस बार पूजा के योग हर्षण योग और सर्वसिद्धि योग मिलकर भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन को विशेष बना रहा है , इधर भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के अंगारे गांव में , भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिन के मौके पर हर्षउल्लास के साथ , मंदिर को सजाया गया , और भगवान श्री कृष्ण की जन्मदिन मनाया जा रहा था …