भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के.बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने शुन्य काल के विधानसभा के सभापति चन्द्रहास चौहान ,युथ लिडर डॉ.राजीव कुमार ,जातीय संगठन प्रदेश अध्यक्ष मुकेश तांती,पुर्व विधायक प्रत्याशी ललन यादव पहुचे।इस दौरान गनगनियां, कमरगंज, मसदी,अकबरनगरश्रीरामपुर,खैरिया,किशनपुर,महेशी ,तिलकपुर सहित नगर परिषद के बाढ प्रभावित ईलाको का जायजा लेते हुए बाढ प्रभावित लोगों से मुलाकात करते हुए ।
हालचाल लिए,इस दौरान विधानसभा के सभापति चन्द्रहास चौहान ने मिडिया को बताया कि सरकार के द्वारा बाढ प्रभावित लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही हैं।इसके लिए आगे बढचढ बाढ प्रभावित लोगों कि मदत करनी चाहिए।साथ ही पुर्व विधायक प्रत्याशी ललन यादव ने भी कहा बाढ प्रभावित लोगों को सुविधा नहीं मिलने पर सीओ ,विडिओ से बातचीत कर उन लोगों सुविधा देने कि बात कही हैं।और इसके लिए जिला पदाधिकारी एंव बिहार सरकार से मांग करते हैं कि बाढ पिडितो को सहायता राशि दि जाए।जातीय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश तांती व युथ लिडर डॉ राजीव कुमार ने भी बाढ प्रभावित लोगों कि स्थिति देखते हुए कहा कि सरकार के द्वारा इन गरीब परिवारों को लाभ मिलना चाहिए।बिहार सरकार से मांग करते हैं।
बाढ प्रभावित लोगों को समुचित व्यवस्था दे ताकि इन गरीब परिवारों का जीवन यापन हो सके।इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष मो.मेराज,अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो.मंजुर,कैलाश यादव,पुर्व विधायक फलिन्द्र चौधरी,सहित इत्यादि महागठबंधन के नेता मौजुद थे।