बिहपुर के मां वाम काली महारानी की प्रतिमा का मंगलवार को विसर्जन हाे गया।मंगलवार को मां वाम काली महारानी समेत बिहपुर के ब्राह्मण टोला,कसेरा टोला,पोद्दार टोला व बिहपुर रेलवे इंजीनियरिंग दुर्गास्थान की दक्षिणेश्वर काली महारानी की प्रतिमाओं का भी एक साथ शांतिपूर्ण विसर्जन स्थानीय थानाघाट में हो गया।मां वाम काली विसर्जन शोभायात्रा रथ के सारथी शोमनाथ झा थे।इस विसर्जन शोभायात्रा में करीब 50 हजार श्रद्धालू महिला-पुरूष शामिल हुए।इससे पूर्व सोमवार की देर रात में मां वाम काली की पूजा पूरे विधि विधान के साथ प्रधान पुजारी हेमंत कुमार शर्मा के द्वारा संपन्न कराया गया।
इस पूजा में पुरोहित जयंत शर्मा थे।पूजा के बाद माता को बलि प्रदान किया गया।पूजा महासमिति के महंत नवलिकशोर दास,अध्यक्षा सह मुखिया अरूणा देवी व प्रधानमंत्री गौरव शर्मा ने बताया कि माता के इस चौखट से आजतक करोई निराश नहीं लौटा है।मुराद पूरी होने पर करीब पांच सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने माता को पाठा की बलि प्रदान किया।देर रात से मंगलवार की सुबह तक मंदिर व मंदिर प्रांगण में कहीं भी तिल रखने की जगह नहीं थी।पूरी विधि व्यवस्था में बिहपुर थाना की पुलिस सक्रिय नजर आए।वहीं पूरे मेलाक्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से की जा रही थी।
वहीं प्रतिमा विसर्जन समेत मां वाम काली की पूजा व मेले के सुचारू संचालन में मुखिया मनोज लाल,सरपंच अशोक गोस्वामी,प्रमोद सिंह,पंसस अमन आनंद समेत प्रदीप सिंह,राजकिशोर मेहता,नंदलाल मंडल,शंभुनाथ मिश्रा,किशोर यादव,सुरेश मंडल,रामदेव मंडल,धीरेन्द्र चटर्जी,नारायण शर्मा,अभिनंदनपंडित,शंकररजक,लालमोहन,किशन,गौरव,सुमित,सुरज,प्रमोद सिंह,पूर्णेंदू वर्मा व धर्मेंद्र मंडल आदि की सक्रिय भागीदारी नजर आई विसर्जन घाट पर सरकारी प्रशिक्षित गोताखोर के साथ बीडीओ सतीश कुमार,सीओ राेहित कुमार समेत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी भी थानाघाट पर नजर आए।