पौष पुर्णिमा पर मां कौशल्या पुजन एवं भव्य मेले का आयोजन ।

पौष पुर्णिमा पर मां कौशल्या पुजन एवं भव्य मेले का आयोजन ।

IMG 20230107 WA0071

पौष पुर्णिमा पर मां कौशल्या पुजन एवं भव्य मेले का आयोजन ।

नवगछिया। पौष पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को सुबह से ही नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का जत्था गंगा में स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चना किया। इधर अंग क्षेत्र के प्रसिद्ध मां कौशल्या जी मेले का आयोजन रंगरा प्रखंड के सहौरा गांव में पुर्वज के द्वारा लगाया जाने वाला मेला के प्रति खासा उत्साह ग्रामीणों के बीच कायम है। पौष पुर्णिमा के अवसर पर आचर्य कौशल जी वैदिक पंडित मुकेश शास्त्री के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुजन कार्य एवं तीन दिवसीय मेले का आयोजन प्रारंभ हुआ। मेले के संरक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मां कौशल्या मेले का आयोजन पुर्वजों ने प्रारंभ किया जो सभी ग्रामीणों के सहयोग से अभी तक लगता आ रहा है। इससे आपसी प्रेम एकता भाईचारा मजबूत होता है।

वहीं श्रीसद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा कि माता कौशकी के पुजन के साथ वर्तमान समय में मेले के प्रति लोगों में खासा उत्साह है। मेले का मुख्य आकर्षण दंगल प्रतियोगिता है। जिसमें प्रदेश स्तर के पहलवानों का आगमन होगा एवं विभिन्न प्रकार के भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मौके पर अध्यक्ष मुखिया प्रतिनिधि दिवाकर सिंह, प्रवक्ता शुमम यादव, विनोद सिंह, शिव कुमार यादव, भूदेव यादव, छविलाल यादव, राकेश रमण, विरेन्द्र यादव, नंदन यादव समेत ग्रामीण सहयोग में लगे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *