डुमरिया बुजुर्ग भगवती मंदिर में सिनेमा स्टेज स्टार गायिका के आगमन पर उमड़ी भीड़

IMG 20230220 WA0009 1

सिनेमा स्टेज स्टार गायिका को दर्शकों ने दिया भरपूर समर्थन, रात भर झुमते रहें लोग

IMG 20230220 WA0005 1

श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से

खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखण्ड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत अंतर्गत डुमरिया बुजुर्ग गांव स्थित माँ भगवती मंदिर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के साथ ही साथ शिवरात्रि की संध्या आकर्षक शिव बारात की झांकी को लेकर काफी चहल पहल देखी गई। जहाँ भारत माता सहित कई अन्य भगवान की रुप में सज धज कर बालक बालिकाओं की रूप देखने योग्य थीं। जहां खासकर रामगढ़ झारखंड से बीरु भाई ताशा पार्टी का धुम धराका से चहुं ओर दृश्य मनोरम हो पड़ी थी । जिसे देख ग्रामीण युवक बुजुर्ग कुछ पल थिरकने को मजबूर हो गये थे।

IMG 20230220 WA0008

बताते चले कि महाशिवरात्रि को लेकर दोपहर से ही डुमरिया बुजुर्ग सहित कई गाँव गाँव गली मुहल्ले में भब्य वशिव आकर्षक शिव बारात झांकी के साथ और रामगढ़ झारखंड के बीरू भाई क्रुकधुम ताशा पार्टी के साथ और डीजे पर शिव भजनों की धुम धड़ाके से पुरे इलाके भक्तिमय हो गई है, इतना ही नहीं माँ भगवती मंदिर, डुमरिया बुजुर्ग के हीं प्रांगण में बेहतरीन रात्रि जागरण भी हुई जिसमें कई स्टेज स्टार अर्चना गोस्वामी के साथ ही साथ अंतरास्ट्रीय सिनेज स्टार गायिका स्नेहा सरगम, शिवानी सिंह, स्वीटी नाद, आदिती राज, शिवानी सिंह समेत निशा उपाध्याय के बेहतरीन संगीतमय प्रस्तुति से मंदिर परिसर सहित पुरी इलाका भक्तिमय हो गया था।

IMG 20230220 WA0007
IMG 20230220 WA0011

वहीं जैसे ही डुमरिया बुजुर्ग के विशाल मंच पर सिनेज स्टेज स्टार गायिका स्वीटी नाद और निशा उपाध्याय ने स्टेज पर नजर आई, तो दर्शकों ने तालियों से स्वागत सह आयोजक सतीश मिश्रा ने चुंदरी पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात हिंदुस्तान की मशहूर स्टेज स्टार गायिका निशा उपाध्याय ने शुरुआती में हीं धोवत धोवत तोहरी मंदिरिया,हथुवा खियलै हो माई…. भजन से हज्जारों दर्शकों का मन मोह दिल जीत लिया। वहीं झारखंड निवासी स्वीटी नाद ने अपने भजनों की शुरुआती दौर में ही भोले ओ भोले, बम बम बोल रहा है काशी…… की बेहतरीन प्रस्तुति से हज्जारों दर्शकों को झुमने को मजबूर कर दी. और दर्शकों ने भी अपने सिनेमा स्टार सह स्टेज स्टार गायिका निशा उपाध्याय का भरपूर स्वागत व समर्थन दिया।

IMG 20230220 WA0013
IMG 20230220 WA0005 2

अंततः स्टेज स्टार गायिका स्वीटी नाद और आदिती राज, स्नेहा सरगम ने भी बेहतरीन संगीत प्रस्तुति से ग्रामीणों शिव भक्तों को झुमाते व झुमते झुमते हुए नजर आये। वहीं इस भब्य शिव बारात झांकी कलाकार मुरारी मिश्रा, हरिश मिश्रा और हरिश, अभिषेक भाई का योगदान सर्वोपरी रहीं। साथ ही साथ अमन मिश्रा, बालमुकुंद महंथ, उपेन्द्र हजारी सह मुख्य सदस्य अनिल कुमार, विनय चौधरी उर्फ गाइनू, रजनीश चौधरी, त्रिपुरारी सिंह, अंकुर चौधरी, टिंकु कुमार ने भी झांकी में अपने मुख्य सहयोग से ग्रामीणों का मनमोह लिया। मौके पर आयोजक सतीश मिश्रा ने बताया कि देवों के देव महादेव की असीम कृपा के बदौलत यह आयोजन करता आ रहा हूँ और जब तक महादेव की कृपा और ग्रामीणों के बेशुमार प्यार से मेरी सांस और जिंदगी सलामत रहेगी, तब तक आयोजन करबाता रहुंगा। मौके पर भवानी भरद्वाज, सुषमा, पुजा कूमारी, काजल कुमारी, रिचा भारती, सुहानी भरद्वाज, निखिल, रजनीश पंडित,राजा चौधरी सहित हज्जारों ग्रामीणों शिव भक्त मौजूद थे।

IMG 20220506 WA0009 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *