सिनेमा स्टेज स्टार गायिका को दर्शकों ने दिया भरपूर समर्थन, रात भर झुमते रहें लोग
श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता प्रखण्ड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत अंतर्गत डुमरिया बुजुर्ग गांव स्थित माँ भगवती मंदिर में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के साथ ही साथ शिवरात्रि की संध्या आकर्षक शिव बारात की झांकी को लेकर काफी चहल पहल देखी गई। जहाँ भारत माता सहित कई अन्य भगवान की रुप में सज धज कर बालक बालिकाओं की रूप देखने योग्य थीं। जहां खासकर रामगढ़ झारखंड से बीरु भाई ताशा पार्टी का धुम धराका से चहुं ओर दृश्य मनोरम हो पड़ी थी । जिसे देख ग्रामीण युवक बुजुर्ग कुछ पल थिरकने को मजबूर हो गये थे।
बताते चले कि महाशिवरात्रि को लेकर दोपहर से ही डुमरिया बुजुर्ग सहित कई गाँव गाँव गली मुहल्ले में भब्य वशिव आकर्षक शिव बारात झांकी के साथ और रामगढ़ झारखंड के बीरू भाई क्रुकधुम ताशा पार्टी के साथ और डीजे पर शिव भजनों की धुम धड़ाके से पुरे इलाके भक्तिमय हो गई है, इतना ही नहीं माँ भगवती मंदिर, डुमरिया बुजुर्ग के हीं प्रांगण में बेहतरीन रात्रि जागरण भी हुई जिसमें कई स्टेज स्टार अर्चना गोस्वामी के साथ ही साथ अंतरास्ट्रीय सिनेज स्टार गायिका स्नेहा सरगम, शिवानी सिंह, स्वीटी नाद, आदिती राज, शिवानी सिंह समेत निशा उपाध्याय के बेहतरीन संगीतमय प्रस्तुति से मंदिर परिसर सहित पुरी इलाका भक्तिमय हो गया था।
वहीं जैसे ही डुमरिया बुजुर्ग के विशाल मंच पर सिनेज स्टेज स्टार गायिका स्वीटी नाद और निशा उपाध्याय ने स्टेज पर नजर आई, तो दर्शकों ने तालियों से स्वागत सह आयोजक सतीश मिश्रा ने चुंदरी पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात हिंदुस्तान की मशहूर स्टेज स्टार गायिका निशा उपाध्याय ने शुरुआती में हीं धोवत धोवत तोहरी मंदिरिया,हथुवा खियलै हो माई…. भजन से हज्जारों दर्शकों का मन मोह दिल जीत लिया। वहीं झारखंड निवासी स्वीटी नाद ने अपने भजनों की शुरुआती दौर में ही भोले ओ भोले, बम बम बोल रहा है काशी…… की बेहतरीन प्रस्तुति से हज्जारों दर्शकों को झुमने को मजबूर कर दी. और दर्शकों ने भी अपने सिनेमा स्टार सह स्टेज स्टार गायिका निशा उपाध्याय का भरपूर स्वागत व समर्थन दिया।
अंततः स्टेज स्टार गायिका स्वीटी नाद और आदिती राज, स्नेहा सरगम ने भी बेहतरीन संगीत प्रस्तुति से ग्रामीणों शिव भक्तों को झुमाते व झुमते झुमते हुए नजर आये। वहीं इस भब्य शिव बारात झांकी कलाकार मुरारी मिश्रा, हरिश मिश्रा और हरिश, अभिषेक भाई का योगदान सर्वोपरी रहीं। साथ ही साथ अमन मिश्रा, बालमुकुंद महंथ, उपेन्द्र हजारी सह मुख्य सदस्य अनिल कुमार, विनय चौधरी उर्फ गाइनू, रजनीश चौधरी, त्रिपुरारी सिंह, अंकुर चौधरी, टिंकु कुमार ने भी झांकी में अपने मुख्य सहयोग से ग्रामीणों का मनमोह लिया। मौके पर आयोजक सतीश मिश्रा ने बताया कि देवों के देव महादेव की असीम कृपा के बदौलत यह आयोजन करता आ रहा हूँ और जब तक महादेव की कृपा और ग्रामीणों के बेशुमार प्यार से मेरी सांस और जिंदगी सलामत रहेगी, तब तक आयोजन करबाता रहुंगा। मौके पर भवानी भरद्वाज, सुषमा, पुजा कूमारी, काजल कुमारी, रिचा भारती, सुहानी भरद्वाज, निखिल, रजनीश पंडित,राजा चौधरी सहित हज्जारों ग्रामीणों शिव भक्त मौजूद थे।