बिहार के मोतिहारी में 48 लाख की लूट, बदमाशों ने महिला ग्राहक से भी पैसे और उसके गहने छीने

bedaed8f136f29cb135147204dd0112c1681303450437169 original

मोतिहारी: बिहार में इन दिनों अपराधी बेखौफ हो गए हैं. मोतिहारी में बुधवार (12 अप्रैल) को दिनदहाड़े बदमाशों ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) से करीब 48 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. घटना चकिया-केसरिया रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा की है. पांच की संख्या में बदमाश दोपहर दो बजकर 52 मिनट के आसपास बैंक में घुसे. तीन बजे तक घटना को अंजाम देकर हथियार लहराते हुए बाइक से फरार हो गए. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बदमाशों ने कैश काउंटर में रखे लगभग 48 लाख रुपयों को लूटा. इसके बाद बैंक में आई एक महिला ग्राहक से तीस हजार नकद और उसके आभूषण को भी लूट लिया. बदमाशों ने एक और ग्राहक से पांच हजार नकद लूट लिया. लूट की घटना की खबर से शहर में सनसनी फैल गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *