नगर परिषद द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनाओं के तहत बैंक ऑफ इंडिया मे 76 फुटकर दुकनदारों को दिए गए ऋण।।

भागलपुर सुलतानगंज मे नगर परिषद द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनाओं के तहत फुटकर दुकनदारों को ऋण दिया गया।इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार, सभापति नीलम देवी ,उप सभापति उषा देवी ने बैंक ऑफ इंडिया पहुचकर फुटकर दुकनदारों ऋण दिए।इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्रों मे फुटकर दुकनदारों का सर्वे कराया गया था।जिसमें 1200सौ आवेदन मे 500 लोगों का ऑनलाइन आवेदन पास हुआ हैं।जो विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण दिया जा रहा हैं।जो बैंक ऑफ इंडिया का अच्छा परफॉर्मेंस रहने पर 96 लोगों को ऑनलाइन आवेदन पास होने पर 76 लोगों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत दस हजार रुपये लॉन दिए गए।जिससे गरीब फुटकर दुकानदार अपना अपना व्यवसाय कर सके ।साथ ही सभापति निलम देवी ने भी बताया कि जो भी फुटकर दुकानदार ऋण लेने से वंचित रह गए हैं।उसे भी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनाओं के तहत ऋण बहुत जल्द दिया जाएगा।वहीं बैक ऑफ इंडिया के प्रबंधक ने मीडिया को बाताया कि गरीबों को उत्थान के लिए बैंक आगे बढचढ कर मदत कर रही हैं।उसी को लेकर आज नगर परिषद द्वारा फुटकर दुकनदारों का 96, आवेदन मे 76 लोगों का सेनसेशन कर लॉन दिया गया।साथ ही 6ओर फुटकर दुकनदारों का ऋण दो दिन के अन्दर लॉन का सेंशन कर लॉन दिया जाएगा। को इस दौरान नगर परिषद के सफाई निरक्षक दिलिप दुबे,नगर मिशन प्रबंधक कुमार अभीनाश, , सीआरपी अलका चौधरी,सुभाष कुमार, सहित नगर परिषद के कर्मचारी व बैंक कर्मी मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *