LJP में सियासी उठापटक के बीच चिराग पासवान पहुंचे अहमदाबाद, वरिष्ठ BJP नेताओं से मुलाकात करने के आसार ।। InquilabIndia

LJP में सियासी उठापटक के बीच चिराग पासवान पहुंचे अहमदाबाद, वरिष्ठ BJP नेताओं से मुलाकात करने के आसार ।। InquilabIndia

Screenshot 20210629 095453

LJP में टूट से आहत नजर आ रहे जुमई सांसद चिराग पासवान सोमवार को अचानक गुजरात पहुंच गए हैं. हालांकि लोजपा सांसद ने एक निजी चैनल से इतना जरूर कहा कि यह पर्सनल ट्रिप है.बिहार में लोजपा के अंदर जिस तरह की उठापटक मची है, उसे देखते हुए गुजरात दौरे का कई मायने निकाले जा रहे हैं।

Airport पर पहुंचे पासवान उस सवाल पर सीधा जवाब देने से बचते नजर आए, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या वह एक वरिष्ठ बीजेपी नेता से मुलाकात करने अहमदाबाद आए हैं क्योंकि ऐसी अटकलें हैं? हालांकि LJP नेता ने कहा कि वह निजी दौरे पर अहमदाबाद आए हैं।

गौरतलब है कि अपनी ही पार्टी में चुनौतियों का सामना कर रहे लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता चिराग पासवान ने मंगलवार को कहा था कि बीजेपी के साथ उनके संबंध एकतरफा नहीं रह सकते हैं और यदि उन्हें घेरने का प्रयास जारी रहा तो वह अपने भविष्य के राजनीतिक कदमों को लेकर सभी संभावनाओं पर विचार करेंगे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *