Site icon INQUILAB INDIA

पुलिस मुख्यालय पटना द्वारा आयोजित पुलिस सहभागिता पर लाइव टेलीकास्ट समारोह आयोजित, समस्त पुलिस कर्मियों के साथ ही साथ छात्र छात्राएं ने भी दर्ज कराई उपस्थिति ।

IMG 20230226 WA0058

पुलिस मुख्यालय पटना द्वारा आयोजित पुलिस सहभागिता पर लाइव टेलीकास्ट समारोह आयोजित, समस्त पुलिस कर्मियों के साथ ही साथ छात्र छात्राएं ने भी दर्ज कराई उपस्थिति ।

खगड़िया जिले के परबत्ता थाना परिसर में पुलिस की सहभागिता पर पुलिस मुख्यालय पटना द्वारा लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से कई आवश्यक बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया । वही परबत्ता थाना परिसर में लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल की अध्यक्षता में जहां समस्त पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी तथा कई छात्र छात्रा भी पहुंचे हुए थे, जो पुलिस मुख्यालय पटना द्वारा किए जा रहे लाइव टेलीकास्ट को सुनकर व देखकर पुलिस की सहभागिता की जानकारी प्राप्त किए।

वहीं लाइव टेलीकास्ट में दिखाया गया की पुलिस का कर्तव्य और लोगों की सहभागिता क्या है, लोग यदि पुलिस के साथ सहयोग करते हैं, तो असामाजिक तत्व के लोग हैं उस पर पुलिस नकेल कस सकती है, इतना ही नहीं वहीं लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से समाज के लोगों को जागरूक होने पर बल दिया गया। ऐसा कहा गया कि लोग पुलिस को सूचना दें, इसमें पुलिस का सहयोग करें । ताकि समाज के बीच फैली सभी बुराइयों दूर हो सके और सभी सामाजिक कार्य में लोगों का भी दायित्व है।

Exit mobile version