भाजपा नेता नितेन्द्र सिंह का लाइसेंसी पिस्टल बरामद आरोपित रोहित गिरफ्तार ।

Screenshot 2022 1116 060013

भाजपा नेता नितेन्द्र सिंह का लाइसेंसी पिस्टल बरामद आरोपित रोहित गिरफ्तार ।

नवगछिया। गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी भाजपा नेता नितेन्द्र सिंह उर्फ गुलाबी सिंह का लाइसेंसी पिस्टल काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने बरामद कर लिया। वही घटना में शामिल आरोपित गोपालपुर गांव निवासी रोहित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार गत शनिवार की देर शाम भाजपा नेता गुलाबी सिंह के घर में रोहित चोरी करने की नियत से घुसा तथा उसने बारी बारी से सभी घरों के सामानों को उलट पुलट करने के दौरान जैकेट में रखे पिस्टल पर नजर पडी और पिस्टल लेकर आराम से अपने घर चला गया।दूसरे दिन सुबह रोहित पिस्टल को बेचने के लिए कई लोगों से बातचीत कर रहा था। जिसकी भनक पुलिस को लग गई और पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद कर लिया।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, मार्कण्डेय सिंह गोपालपुर थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली तथा आरोपित से पूछताछ कर मामले का खुलासा किया। एसडीपीओ ने पुरे मामले में उद्भेदन होने की बात कही। इस छापेमारी में थानाध्यक्ष नीरज कुमार, एएसआई संजय कुमार मंडल, एएसआई नवीन कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *