हादसे से मिला सबक – गंगा जहाज घाट पर रहेगी पूरी सुरक्षा

img 20240723 wa00027943397481394937067

नारायणपुर – प्रखंड के गंगा जहाज घाट नारायणपुर पर सावन की पहली सोमवारी को हुई घटना से गंगा नदि में डूबने से चार युवकों की मौत हो गई थी।जिसको लेकर नारायणपुर सीओ पर लोगों ने तरह-तरह के आरोप लगाया था जिससे मिली सबक ने गंगा जहाज घाट पर पश्चिमी छोर से पूर्वी छोर तक पानी में लगभग दो सौ फीट बैरिकेडिंग का कार्य किया जा रहा है। सीओ विशाल कुमार अग्रवाल ने बताया की अति संवेदनशील स्थानों को घाट के उपर से लगभग ढ़ाई सौ फीट बैरिकेडेट किया जा रहा है।

इस बार घाट पर मजिस्ट्रेट के साथ – साथ, राजस्व कर्मचारी ,पंचायत सचिव, विकास मित्र और नाव के साथ गोताखोर,पुलिस बल,आपदा मित्र और स्वंयसेवक भी तैनात रहेंगे।घाट पर जेसीबी से किए गए गड्ढे वाली खतरे की जगह पर खतरे का निशान लाल झंडा के साथ लाइटिंग की व्यवस्था किया जा रहा है जहॉ खतरे से सावधानी संबंधी फ्लैक्स ,एंबुलेंस आदि की भी व्यवस्था रहेगी।


इधर लोगों का कहना है कि जहां अधिक गहराई है उस जगह के आस पास बांस से घेरा कर देना चाहिए। और लाइटिंग की व्यवस्था नाव के साथ स्थानीय गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम को भी घाट पर तैनात किया जाय। साथ ही महिला श्रद्धालुओं के लिए अस्थायी चेंजिंग रूम और सारे व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए घाट पर कंट्रोल रूम और माइकिंग की भी व्यवस्था होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *