Site icon INQUILAB INDIA

लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई गई ।।

IMG 20221120 WA0063

लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई गई ।।

नवगछिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई नारायणपुर के द्वारा झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती बापू द्वार चौक मधुरापुर में मनाया गया। वही मौके पर अभाविप के नगर मंत्री मधुर मिलन नायक ने बताया कि भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना थी। लक्ष्मीबाई ने नीतिगत व आखिरी दम तक अंग्रेजों के साथ लड़ाई लड़ी। उनकी वीरता की कहानी आज भी प्रचलित है। वही पंसस प्रतिनिधि गुड्डू यादव ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई मरने के बाद भी अंग्रेजों के हाथ नहीं आई। मैं अपनी झाँसी कभी नहीं दूंगी I वहीं वार्ड सदस्य मुकेश शर्मा , प्रेम जी संतन स्वामी, कुंदन राज पोद्दार ,प्रेम कुमार ,प्रदीप कुमार , TMBU पूर्व महासचिव अंकुश राज, ज्योतिष कुमार, वरुण मल्लिक, मुकेश कुमार ,वैभव कुमार आदि उपस्थित थे I

Exit mobile version