भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी मोड़ के समीप देर रात अज्ञात चोरों द्वारा एक ट्रैक्टर की चोरी हो गई है। वही इस मामले में ट्रैक्टर मालिक जयप्रकाश साह ने बताया की 28 जून को देर रात हमारे घर के पास सड़क के किनारे हमारा न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर बीआर 51 जी 3186 लगाकर घर सोने चले गए। सुबह जब घर से बाहर निकलते है तो हमारा ट्रैक्टर गायब है । लगा की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा ट्रैक्टर की चोरी कर ली गई है । इस मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन देकर ट्रैक्टर बरामदगी का गुहार लगाया गया है। वही पुलिस पूरे घटना की छानबीन में जुट गई है।
सुलतानगंज दिलगौरी मोड़ के समीप देर रात अज्ञात चोरों द्वारा एक ट्रैक्टर (Tractor) की हुई चोरी।
सुलतानगंज दिलगौरी मोड़ के समीप देर रात अज्ञात चोरों द्वारा एक ट्रैक्टर (Tractor) की हुई चोरी।
