सुलतानगंज दिलगौरी मोड़ के समीप देर रात अज्ञात चोरों द्वारा एक ट्रैक्टर (Tractor) की हुई चोरी।

सुलतानगंज दिलगौरी मोड़ के समीप देर रात अज्ञात चोरों द्वारा एक ट्रैक्टर (Tractor)  की हुई चोरी।

Screenshot 20220630 085201

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी मोड़ के समीप देर रात अज्ञात चोरों द्वारा एक ट्रैक्टर की चोरी हो गई है। वही इस मामले में ट्रैक्टर मालिक जयप्रकाश साह ने बताया की 28 जून को देर रात हमारे घर के पास सड़क के किनारे हमारा न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर बीआर 51 जी 3186 लगाकर घर सोने चले गए। सुबह जब घर से बाहर निकलते है तो हमारा ट्रैक्टर गायब है । लगा की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा ट्रैक्टर की चोरी कर ली गई है । इस मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन देकर ट्रैक्टर बरामदगी का गुहार लगाया गया है। वही पुलिस पूरे घटना की छानबीन में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *