Site icon INQUILAB INDIA

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव मे देर शाम अज्ञात अपराधियों द्वारा गोलीमार कर हत्या मामले मे युवक की पहचान विकेस कुमार के रुप मे हुई।

SULTANJGANJ POLICE

SULTANJGANJ POLICE

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव मे देर शाम अज्ञात अपराधियों द्वारा गोलीमार कर हत्या मामले मे युवक की पहचान विकेस कुमार के रुप मे हुई। भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र मे गुरुवार के देर शाम गंगापुर गांव मे एक युवक की गोलीमार कर अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कि गई थी। उस मामले मे युवक की पत्नी नुतन देवी ने अपने पति के रुप मे पहचान कर ली हैं। जो मिरहटी गांव के परसु राम यादव का दामाद बताया जा रहा हैं।मृतक युवक विकेस कुमार , मुगेंर सिताकुण्ड के रहनेवाले थे। नुतन देवी से एक साल पहले शादी हुई थी।। दो दिन पुर्व अपने ससुराल आया हुआ था । गुरुवार की शाम बजार घुमने के लिए निकला हुआ था।तभी अज्ञात अपराधियों द्वारा युवक की दो गोलीमार कर विकेस कुमार की हत्या कर दि गई।मृतक विकेश कुमार की पत्नी नुतन देवी उनकी मां थाना पहुच कर मामले की जानकारी दिए।इस मामले मे सुलतानगंज थाना पुलिस घटना की तहकीकात करते हुए जांच मे जुट गई हैं।

Exit mobile version