ललित कुमार मंडल फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया। InquilabIndia

ललित कुमार मंडल फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया। InquilabIndia

IMG 20211031 WA0022

ललित कुमार मंडल फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन
शीतलपुर टीम ने बरदह टीम को 1-0 से किया पराजित
भागलपुर सुलतानगंज के गनगनिया पंचायत के रेवले के मैदान पर शनिवार को खेले गए ललित कुमार मंडल फुटबॉल टूर्नामेंट में सीतलपुर टीम ने बरदह मुंगेर टीम को 1-0 से पराजित कर अगले मैच में प्रवेश कर गया आयोजन समिति ने बताया कि यह टूर्नामेंट अंतिम दौर में चल रहा है आगे के मैच में कई टीम प्रवेश कर चुका है शनिवार को हुए टूर्नामेंट का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त गनगनिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य आशा जयसवाल ने किया इस दौरान आयोजन समिति के सभी सदस्य व पंचायत के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *