एक रात में दो दुकान में लाखों की चोरी
तीसरा दुकान डबल लॉक रहने की वजह चोर का शिकार होने से बचा, पुलिस जांच में जुटी ।।

एक रात में दो दुकान में लाखों की चोरी
तीसरा दुकान डबल लॉक रहने की वजह चोर का शिकार होने से बचा, पुलिस जांच में जुटी

Screenshot 20211222 084154

नवगछिया। सोमवार की रात चोरों ने नवगछिया थाना क्षेत्र एनएच 31 समीप जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने आधी रात के बाद कटर मशीन से दो दुकानों का ताला काटकर लाखो का समान चोरी कर लिया। वही तीसरा दुकान डबल लॉक रहने की वजह से चोर का शिकार होने से बच गया। पीड़ित दुकानदार नाजिर हुसैन टिंकूजी के स्पेयर्स पार्ट्स के गैराज का ताला काटकर सारा सामान गायब कर दिया। वही बगल के शंभु कुमार के पान दुकान का सारा सामान ले लिया। पीड़ित दोनो दुकानदार थाना क्षेत्र के नयाटोला का निवासी बताया जाता है।

तीसरा दुकान गोपाल ऑटो का डबल लॉक रहने की वजह से दूसरा लॉक नही काट सका, जिस कारण चोर का शिकार होने से बच गया। सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष भारतभूषण मौके पर पहुंचे और दुकानदारो से पूछताछ कर जांच शुरू की। दुकानदारो ने बताया कि रात्रि में दुकान बंद कर सोने चले गए। सुबह देखा तो ताला काटा हुआ टूटकर फेंका हुआ और सारा सामान गायब था। दुकानदार के होश उड़ गए। पीड़ित दुकानदारों ने घटना के बाबत नवगछिया थाने में मामला दर्ज किया है। पीड़ित के अनुसार चोरों ने टिंकू गैरेज से 5 से छह लाख करीब के सामान व गल्ले में रखी नकदी पर हाथ साफ किया है। पीड़ित शंभु पान दुकानदार में बताया कि 15 से बीस हजार का सामान और नकदी गायब हुआ है। थानाध्यक्ष भारतभूषण ने बताया कि पुलिस दोनों घटनाओं में जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *