नवगछिया। नवगछिया बाजार स्थित हड़िया पट्टी में सोमवार अहले सुबह करीब 4: 20 बजे बेखौफ चोर ने दो आभूषण दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। इस दौरान चोर की हरकत बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई है। ब्रह्मबेला की झिलमिल रौशनी में दो चोर दुकान का ताला और कब्जा तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद वहां रखीं तिजोरियों को तोड़ डाला। चोर डेढ़ लाख रुपये से अधिक कीमत के सोने और चादी के जेवरात समेत हजारों रुपये नकद चुरा कर ले गए। मामले को लेकर पीड़ित आभूषण दुकानदार विनय कुमार उर्फ डब्लू पोद्दार एवं टुनटुन पोद्दार ने नवगछिया थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध आवेदन दिया है। पीड़ित आभूषण दुकानदार डब्लू के दुकान से चांदी के 10 जोड़ी पायल, बिछिया, चैन, किया, मछली, चुरी एवं 10 ग्राम सोना का जेवरात समेत 5 हजार नकद और टुनटुन पोद्दार के दुकान से सोने-चांदी के आभूषण जिसकी कीमत 60 हजार के करीब आकलन किया गया है। घटना पर नवगछिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि आभूषण दुकान में चोरी होने की शिकायत मिली है। पीड़ित के आवेदन पर छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वही इस चोरी कांड के विरोध में नवगछिया बाजार के सभी आभूषण दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें दिनभर बंद रखी।
स्वर्णकार संघ नवगछिया के अध्यक्ष आनंद प्रसाद साह ने कहा कि नवगछिया बाजार में चोरी की घटना आम बात हो गई है। बराबर चोर घटना को अंजाम देते हैं। उन्होंने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस इस गली में कभी भी गश्त नही करती है जिस कारण इस तरह की घटना होती है। जबकि सीसीटीवी फुटेज में दो चोर स्पष्ट बिना नकाब के नजर आ रहे हैं, फिर भी नवगछिया थानाध्यक्ष कहते है कि चोर को आपलोग पकड़कर दीजिए। उन्होंने इस मामले में नवगछिया पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना हुई और थानाध्यक्ष ने आवेदन पर केस दर्ज करने से साफ मना कर दिया। इसको लेकर नवगछिया बाजार के व्यवसायी वर्ग में भारी रोष व्याप्त है। व्यवसायियों ने कहा कि जल्द अगर चोर को गिरफ्तार नही किया गया और दुकान व दुकानदारों की सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त नही बढाया तो स्वर्णकार संघ सहित बाजार के व्यवसायी संघ सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
दो आभूषण दुकान में लाखों की चोरी
विरोध में आभूषण दुकानदार ने दुकानें रखी बंद ।। Inquilabindia
दो आभूषण दुकान में लाखों की चोरी
विरोध में आभूषण दुकानदार ने दुकानें रखी बंद ।। Inquilabindia
