नवगछिया। नवगछिया रेल जीआरपी ने गुरुवार को कुर्सेला रेलवे यार्ड के पूरब रेल ट्रैक डाउन पटरी किनारे से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया था। शव का पोस्टमार्टम कराकर पहचान के लिए रेल जीआरपी थाना में शव को सुरक्षित रखा गया था। वही शुक्रवार को उक्त शव की पहचान उसके परिजन ने नवगछिया जीआरपी थाना आकर की। मृतक पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाने के छोटी भंडासा निवासी मंतुन ऋषि के पुत्र महेश ऋषि 25 वर्ष बताया जाता है। मृतक महेश गुजरात के ढोलका में मजदूरी करता था। 23 फरवरी की रात उसके परिवार के लोग कठिहार रेलवे स्टेशन पर गाँधीधाम एक्सप्रेस पर बैठाकर लौट गए थे। गांधीधाम एक्सप्रेस से वह गुजरात जा रहा था। नवगछिया रेल जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त भाइयों द्वारा की गई। आवश्यक जांच के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
कुर्सेला रेलवे यार्ड से बरामद शव की हुई शिनाख्त ।। Inquilabindia
कुर्सेला रेलवे यार्ड से बरामद शव की हुई शिनाख्त ।। Inquilabindia
