Site icon INQUILAB INDIA

नालंदा में 6 माह की बच्ची का अपहरण, 22 घंटे बाद भी पुलिस नाकाम।

Screenshot 20230224 085629 Chrome

नालंदा: जिले के बिंद थाना इलाके के स्थानीय बाजार के ग्रामीणों ने गुरुवार की शाम अचानक सड़क पर उतरकर हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम होने से बेनार-सकसोहरा मुख्य मार्ग करीब तीन घंटे तक बाधित हो गया. बुधवार की दोपहर घर के पास से छह महीने की एक बच्ची का किसी महिला ने अपहरण कर लिया. पुलिस तक मामला पहुंचा, लेकिन 21 घंटे से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी पुलिस को बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला है. परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोश में प्रदर्शन किया है.

बच्ची के नहीं मिलने से आक्रोशित लोग

अपहरण की सूचना पाकर बुधवार को स्थानीय पुलिस के साथ साथ वरीय पुलिस पदाधिकारी जांच करने के लिए बाजार पहुंच गए थे. काफी खोजबीन के बाद बच्ची का पता नहीं चला तो गुरुवार को गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. लोग बच्ची की बरामदगी करने की मांग पर अड़े रहे. वहीं बच्ची की बरामदगी का आश्वासन मिलने के बाद सड़क जाम को हटाया गया. बिंद बाजार में घर के पास ठेले पर मूंगफली बेचने वाली महिला की छह माह की बच्ची का अपहरण हुआ है.

मूंगफली खरीदने आई थी महिला

अपहरण करने वाली महिला उससे मूंगफली खरीदने आई थी. इसी दौरान वह बच्ची को खिलाने लगी. काफी देर तक महिला ठेले के पास रही और बच्ची के गोद में लिए महिला से गोल मटोल बात करने लगी थी. मां अचानक कुछ काम से बच्ची को दूसरी महिला के पास छोड़कर घर से सामान लाने गई. इसी दौरान अज्ञात महिला मौका देखते ही उसे लेकर फरार हो गई. मां जैसे ही वापस ठेले के पास आई तो देखा कि बच्ची नहीं है और ना ही अज्ञात महिला फिर इलाके में यह बात आग की तरफ फैल गई थी.

मां ने महिला पर भरोसा कर लिया

इस मामले में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद जांच करने के लिए पुलिस गई थी. घटना के संबंध में परिजनों द्वारा एक आवेदन थाने में दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सदर डीएसपी के द्वारा बताया गया कि एक अज्ञात महिला बच्ची को लेकर फरार है. पूछताछ में बच्ची की मां ने बताया है कि काफी देर तक वह ठेले के पास थी.
आगे कहा कि उस महिला से पूछने पर उन्होंने बताया था कि वह बिंद बाजार में किराए पर रहती है. मां महिला की बातों पर विश्वास करते हुए बच्ची को उसकी गोद मे देकर घर के अंदर काम करने चली गई थी. कुछ ही देर बाद वापस आई तो वो नहीं थी. पुलिस पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. जल्द ही बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा.

Exit mobile version