किक बॉक्सिंग के रजत पदक विजेता संतोष के परिवार को मिलेगा सभी योजनाओं का लाभ : बीडीओ
नवगछिया। अंतर्राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता संतोष कुमार ने नवगछिया प्रखंड कार्यालय में बीडीओ गोपाल कृष्णन से मुलाकात किया। बीडीओ गोपाल कृष्णन ने संतोष से किक बॉक्सिंग के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। बीडीओ ने कहा कि संतोष के परिजनों को जो भी सरकारी योजनाओं का लाभ अभी तक नहीं मिला है उनको सभी योजनाओं का लाभ अतिशीघ्र दिलाई जाएगी। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी संबंधित कर्मियों को आदेश भी दिया।
मौके पर युवा समाजसेवी नवीन कुमार निश्चल ने मांग किया कि संतोष को आर्थिक सहायता हेतु सभी योजनाओं का लाभ ससमय मिलना चाहिए। इस अवसर पर जदयू नेता प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया, प्रिंस प्रभात, पंचायत समिति सदस्य मृत्युंजय राय, टुनटुन कुमार, जमुनिया पंचायत के पूर्व मुखिया संजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।