कियारा आडवाणी मुंबई शहर की सबसे महंगी और फेमस बिल्डिंग में रहती हैं. जहां से महालक्ष्मी से हाजी अली दरगाह, रेसकोर्स और समंदर का खूबसूरत नजारा साफ नजर आता है.
दमदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाने वाली कियारा आडवाणी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर. कबीर सिंह, शेरशाह और भूल भूलैया 2 में एक्ट्रेस की एक्टिंग ने सबको हैरान कर दिया तो वहीं अब उनका नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जोड़ा जा रहा है. हालांकि दोनों ने अभी अपने रिश्ते पर कुछ नहीं कहा है.
कियारा वक्त के साथ-साथ ऐसा नाम बनती जा रही हैं जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है. सबसे ज्यादा लोग ये जानना चाहते हैं कि एक्ट्रेस रहती कहां हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं कि कियारा कहां और कैसे रहती हैं और उनका घर कैसा दिखाता है.
कियारा आडवाणी प्लैनेट गोदरेज में रहती हैं, जो मुंबई शहर के महालक्ष्मी इलाके में है. प्लैनेट गोदरेज में 51 मंजिल हैं जिसमें 2, 3 और 4 बीएचके वाले 300 से ज्यादा अपार्टमेंट हैं. ये शहर की सबसे महंगी और फेमस बिल्डिंग्स में से एक है.