श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर परबत्ता प्रखंड अंतर्गत जानकीचक गांव में कौटिल्य ज्ञान वाटिका में प्रखंड स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जहां दर्जनों प्रतिभागियों ने बढ़चढ़ अपना भाग्य आजमाया था। प्राप्त जानकारी अनुसार जिसमें कक्षा आठवीं, नौवीं एवं दसवीं को मिलाकर लगभग सैकड़ों छात्र छात्राएं ने लिखित परीक्षा बीते 14 अगस्त को दिया गया था। जिसमें प्रत्येक कक्षा से 10 बच्चे का मौखिक परीक्षा के लिए चयन हुआ।

वहीं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाल बहादुर शास्त्री ग्रुप के प्रतिभागी तेमथा गांव निवासी पप्पू साह के पुत्र अंकित कुमार, जानकीचक गांव निवासी नकुल यादव की पुत्री खुशी कुमारी और जानकीचक गांव निवासी अनिल यादव के पुत्र प्रिंस कुमार बने और द्वितीय स्थान महात्मा गांधी ग्रुप के प्रतिभागी जानकीचक गांव निवासी डाक्टर रविन्द्र यादव के पुत्र गौरभ कुमार, तेमथा गांव निवासी सुबोध यादव के पुत्र अमन कुमार और तेमथा करारी गांव निवासी मुकेश शर्मा के पुत्र सुजीत कुमार बने। जबकि तृतीय स्थान चंद्रशेखर आजाद ग्रुप के प्रतिभागी तेमथा गांव निवासी रामानंद मंडल के पुत्र आनंद कुमार, जानकीचक गांव निवासी पंकज यादव के पुत्र मिथुन कुमार और तेमथा करारी गांव निवासी फुलो शर्मा के पुत्र किट्टू कुमार ने बाजी मारी। इसके पश्चात प्रथम पुरुस्कार को कौटिल्य ज्ञान वाटिका के संचालक बिट्टू कुमार मिश्रा, द्वितीय पुरुस्कार ग्रामीण युवा संजय कुमार व अमित कुमार द्वारा संयुक्त रूप से और तृतीय पुरस्कार का वितरित ग्रामीण युवा सन्नी कुमार द्वारा क्वीज में बेहतर परिणाम हासिल करने को लेकर पुरस्कार वितरित किया गया।

वहीं शिक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि क्विज से बच्चे का मानसिक क्षमता काफी तेज होती है और। इससे बच्चे का विश्वास बढ़ता है इसलिए समय समय पर क्विज भी होना चाहिए वहीं शिक्षक गुड्डू कुमार सिंह ने कहा कि यह क्विज जो है छात्रों के लिए बेहद ही प्रभावशाली साबित होता है इससे बच्चे में पढ़ने की ललक और तेज होती है ।।मौके पर छोटू, अमन, रोहन, मनीष, दीपक, कुंदन इत्यादि छात्र व सैकड़ों माताएं बहनें ने बच्चे के हौसले को सराहा। मौके पर सैकड़ों छात्र छात्राओं की उपस्थिति थीं।
