Site icon INQUILAB INDIA

खाटू श्याम महोत्सव: 201 महिलाएं करेंगी अखंड पाठ, नवगछिया में भव्य समारोह की तैयारी

cropped shrikhatushyamjimandirwordpress

नवगछिया: खाटू श्याम के 35वें महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बाल भारती स्कूल के पंडाल में बाबा श्याम का दरबार सज रहा है, जिसका निर्माण बंगाल के कारीगर कर रहे हैं। यह आयोजन न केवल धार्मिक उत्सव बल्कि नए साल के स्वागत का भी प्रतीक बनेगा।

“मंगलवार को ज्योत प्रज्वलन से होगी शुरुआत”

31 दिसंबर, 2024 को सुबह 9 बजे बाबा श्याम की ज्योत जलाकर पूजा अर्चना की जाएगी। दोपहर 12 बजे से 201 महिलाएं अखंड पाठ करेंगी, और कोलकाता से आए धरणीधर दाधीज, विशाल शर्मा और स्पर्श नृत्य नाटिका की विशेष प्रस्तुति होगी।

“श्याम भजनों से गूंजेगा शहर”

नए साल के दिन दोपहर 2 बजे से कोलकाता के संजय सेन सूरजगढ़ और हेमंत शर्मा के भजनों से शहर भक्तिमय हो जाएगा।

“आयोजन समिति का विशेष योगदान”

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष रवि प्रकाश सर्राफ, सचिव वरुण केजरीवाल, कोषाध्यक्ष राकेश भरतिया, उपाध्यक्ष गोविंद केडिया, रूपेश रुंगटा और मीडिया प्रभारी अशोक केडिया सहित अन्य सदस्य दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।

यह आयोजन भक्तों की भीड़ से सजेगा, जो भक्ति और सांस्कृतिक एकता का अद्वितीय उदाहरण पेश करेगा।

Exit mobile version