Site icon INQUILAB INDIA

बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत खरिक पुलिस ने किया गिरफ्तार।। InquilabIndia

Screenshot 20210914 204550

नवगछिया। खरीक थाना क्षेत्र के नया टोला भवनपुरा निवासी सुबोध यादव के पुत्र चंदन यादव को कांति संख्या 227/20 के तहत खरीक थाना प्रभारी पंकज कुमार ने उनके घर से गिरफ्तार कर भेज दिया गया। जबकि ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के पुलिस ने कांड संख्या 70/21 के तहत बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अभियुक्त गुड्डू कुमार पिता शंकर मंडल गुंजन कुमार पिता विखल मंडल दोनों पूर्णिया जिला के रुपौली थाना क्षेत्र स्थित नकडहरी को ढोलबज्जा पुलिस संजय कुमार ने लुरी दास टोला से 50 लीटर देसी शराब एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version