- एक देशी मास्केट, 15 जिंदा गोली, एक विंडोलिया बरामद
- हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल भी जप्त
नवगछिया। खरीक थाना पुलिस ने सोमवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बगड़ी पोखर के समीप वाहन जांच के क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार अपराधी को हथियार-गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस बारे में खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी खरीक के बगड़ी निवासी सुरेश यादव के पुत्र संजय यादव बताया गया है। उसके पास से हथियार और गोली भी बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार खरीक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बगड़ी बहियार में एक अपराधी हथियार लेकर घूम रहा है और किसी आपराधिक कांड को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एसआई सूबेदार पासवान ने दलबल के साथ बगड़ी पोखर समीप विशेष रूप से वाहन जांच शुरू किया गया। इसी क्रम में मोटरसाइकिल सवार संजय यादव उधर से गुजर रहा था। पुलिस को देखते ही वह दूसरे रास्ते से भागने लगा। जिसे मौजूद पुलिस बल ने खदेड़कर पकड़ लिया। वही तलासी के क्रम में उसके कमर से एक देशी मास्केट, 15 जिंदा गोली, एक विंडोलिया बरामद हुआ। मौके से पुलिस ने उसकी हीरो स्पलेंडर संख्या- बीआर 10 एक्स 0238 मोटरसाइकिल भी जप्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी संजय पूर्व में कई बार जेल जा चुका है। खरीक थाने में उसपर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी का मंगलवार को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया। इस छापेमारी में एसआई सुबेदार पासवान, पीएसआई अविनाश राउत, एएसआई राम प्रसाद एवं सशस्त्र बल शामिल थे।