नवगछिया गोपालपुर प्रखंड इस्माइलपुर के प्रखंड परिसर में प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया , इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभात कुमार सिंह उप परियोजना निदेशक आत्मा भागलपुर , बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कृषि वैज्ञानिक, प्रखंड विकास पदाधिकारी , प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया ।इस कार्यक्रम में बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक ने खरीफ फसल में होने वाले तकनीकी परेशानियों और खरीफ फसल लगने वाले कीट व्याधि और रोगों से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।इस कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने कृषि विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दिया एवं मोटे अनाज की खेती पर विस्तार से चर्चा किया और मोटे अनाज की खेती करने पर जोर दिया साथ ही किसान भाइयों से अपील की समय पर कृषि यंत्रीकरण के लिए आवेदन करे और योजना का लाभ समय पर ले । प्रखंड विकास पदाधिकारी , इस्माईलपुर ने सभी किसान भाइयों से अपील की की जो जिन किसान भाइयों के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत ई केवाईसी नहीं करवाए हैं वह जल्द से जल्द केवाईसी करवा लें जिससे कि सम्मान निधि की मिलने वाली राशि ससमय किसान भाइयों के खाते में आ जाए ।इस अवसर पर किसान भाइयों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं को रखा और कार्यक्रम में उपस्थित कृषि वैज्ञानिक और पदाधिकारी ने उनकी समस्याओं का समाधान किया । कार्यक्रम में कृषि समन्वयक सदय कुमार सिंह किसान सलाहकार बृजेश कुमार , चंदन कुमार , भविश कुमार और प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अरुंधति चौधरी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे ।