Site icon INQUILAB INDIA

खगड़िया की रिक्शाचालक की बेटी हुई आंध्रप्रदेश में सम्मानित, बधाइयां का लगा तांता

IMG 20221019 WA0009 1
https://www.inquilabindia.com/wp-content/uploads/2022/10/VID-20221019-WA0011.mp4

श्रवण आकाश, खगड़िया की कलम से

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 24वें राष्ट्रीय महाधिवेशन, विजयवाड़ा (आंध्रप्रदेश) में आयोजित अधिवेशन में शामिल खगड़िया की बेटी को सबसे कम उम्र की बच्ची सबीना खातून को सम्मानित किया गया। जिसको लेकर क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में सम्मान प्राप्त बच्ची खगड़िया जिले के एआईएसएफ जिला उपाध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी भी निभा रही हैं। पुछताछ में सबीना खातून ने कहा कि मैं परबत्ता नगर पंचायत के करना ग्राम के कमाल बैठा की पुत्री हैं। उनके पिता रिक्शा चालक है। जो विभिन्न पथों पर रिक्शा चला और मजदूरी कर अपने घर का जीवन यापन करतीं हैं। यहां तक कि इनकी माता माला खातून भी आसपास के गांवों व खेतों में मजदूरी कर अपने घर का जिविकोपार्जन चलातीं हैं। इन गरीबी भरी जिंदगी में लगातार संघर्षों से जुड़ी खगड़िया की बेटी ने आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में जाकर बिहार प्रांत के साथ ही साथ खगड़िया जिले का नाम रौशन की हैं और बिहार की बेटियां का सर ऊंचा कर हर एक संघर्षशील लड़कियों के बीच नयी पहचान बना साहस देने का काम किया है। वहीं आपको ज्ञात हों कि सबीना खातून परबत्ता प्रखंड के साथ ही साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जनता के विभिन्न समस्याओं को लेकर लगातार सड़कों पर आंदोलनरत रहती हैं। अर्थात न्याय की लड़ाई को मजबूत करती रहती है ।

बिलकिस बानो के रेपिस्टों की रिहाई को लेकर उन्होंने परबत्ता के अंदर छात्राओं को संगठित कर सरकार के खिलाफ आंदोलन किया था और राष्ट्रपति के नाम विज्ञप्ति प्रवक्ता बीडीओ को हालहीं में सौंपा था। पता नहीं ऐसे कितने जनहित से जुड़े आंदोलन में अपनी दिलचस्पी दिखा बढ़चढकर भागीदारी निभाई थी। वहीं सीपीआई के राष्ट्रीय सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए और नए राष्ट्रीय सचिव मंडल का चुनाव हुआ। नए नेतृत्व के रूप में डी राजा को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया ।

वही बता दें कि बिहार से राष्ट्रीय सचिव मंडल में कई लोगों को रखा गया, जिसमें बिहार से सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कॉमरेड नागेंद्र नाथ ओझा राष्ट्रीय सचिव, कॉमरेड शत्रुघ्न प्रसाद सिंह कंट्रोल कमीशन सदस्य, राष्ट्रीय परिषद कॉमरेड रामनरेश पांडेय, कॉमरेड जानकी पासवान, कॉमरेड राजेन्द्र प्रसाद सिंह, कॉमरेड ओमप्रकाश नारायण, कॉमरेड प्रमोद प्रभाकर, कॉमरेड अवधेश कुमार राय, कॉमरेड मिथिलेश कुमार झा, कॉमरेड संजय कुमार, कॉमरेड राजश्री किरण, कॉमरेड निवेदिता झा को रखा गया। अंततः एआईएफएफ के जिला उपाध्यक्ष सबीना खातून के सम्मानित होने को लेकर समाजसेवी श्रवण कुमार रॉय, छात्र नेता प्रशांत सुमन, बिट्टू मिश्रा, परबत्ता अंचल सीपीआई के मंत्री कैलाश पासवान एवं ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राज्य संयोजक आमीन हांमज़ा सहित दर्जनों लोगों द्वारा बनाइयां दिया जा रहा हैं ।

Exit mobile version