अंबेडकर विचार मंच की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। परबत्ता नगर पंचायत अनुसूचित टोला प्राथमिक विद्यालय सिराजपुर से शुरू हुए शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया, ढोल नगाड़ों के साथ जय भीम का उद्घोष करते हुए निकली यात्रा परबत्ता बाजार होते हुए करना चौक तक पहुंची और उसके बाद वहां से पुनः प्रखंड के आईटी भवन परिसर स्थित बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, एआईएसएफ के जिला सह सचिव प्रशांत सुमन, राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश दास आदि ने माल्यार्पण करने के उपरांत संक्षिप्त सभा का आयोजन किया गया और उसके बाद पुनः यह सभा सिराजपुर के अनुसूचित टोला पहुंची, जहां अंबेडकर विचार मंच की ओर से विशाल सभा का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन कर दीप प्रज्वलित कर बीडीओ अखिलेश कुमार, नगर पंचायत के अध्यक्ष के प्रतिनिधि जोगेंद्र साह, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव समय समेत अन्य सदस्यों ने किया। इसके पश्चात स्थानीय छात्रा खुशबू कुमारी के द्वारा स्वागत गान के माध्यम से मौजूद अतिथियों व भीम वंशजों का स्वागत किया, इसके साथ ही साथ छात्रा सोनाक्षी कुमारी के द्वारा बैटरी मद्यपान निषेध को लेकर जागरूकता गीत पेश की गई जिसे सभा की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष सुदर्शन शाह, बीडियो अखिलेश कुमार आदि ने जमकर सराहना किया और समाज में मद्यपान निषेध पर आने वाले समय में हर गली मोहल्ले में जागरूकता अभियान चलाने की भी बातें बताई।
मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार कहा कि बाबा साहब ने समाज को एक नया आयाम देते हुए आधुनिक भारत का निर्माण किया है। जहां ऊंच-नीच छुआछूत आदि को जड़ से समाप्त करने मे सफलता पायी, आज के युवाओं की भी वो प्रेरणा स्रोत है । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, नगर पंचायत सभापति प्रतिनिधि योगेंद्र साह, एआईएसएफ के जिला सह सचिव प्रशांत सुमन, राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश दास माली नेता अरुण कुमार दास आदि लोगों ने भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया और कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर भारत में वर्ग विहीन और वर्णहीन समाज के पक्षधर थे। सामाजिक समरसता उनका अभिष्ट था ।
इतना ही नहीं अंबेडकर युवा नृत्य कला भवन अनुसूचित सिराजपुर में आयोजित सभा में उपस्थित महिलाओं और पुरुषों को संविधान की प्रस्तावना पढ़वाई गई । वही विचार मंच सभा में वक्ताओं ने बाबा साहेब की जीवनी एवं उनके द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन और स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात किए गए कार्यों से उपस्थित लोगो को अवगत करवाया और उनके पदचिन्हों पर चलने का सकल्प लिया गया । जबकि वहीं मौजूद ए आई एस एफ के जिला सह सचिव सुमन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, अंबेडकर विचार मंच के मुख्य सदस्य राजेश दास, मुकेश दास, सभी ने बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जबकि टाउन हॉल में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु ने उपस्थित नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा की बाबा साहब का व्यक्तित्व बहुत बड़ा है लेकिन हमलोगों ने सिर्फ दो चीजों तक ही उन्हे सीमित कर अन्याय किया है । डॉ मेंगनु ने कहा की संविधान निर्माता और दलित पिछड़ों के लिए काम करने से बहुत बड़ा उनका व्यक्तित्व है ।
मौके पर अभय कुमार दास, मनोहर दास, अजय दास, रामदेव दास, पूर्व मुखिया दयानंद दास, राजू राजहंस, सुनील यादव, सरोज कुमार, संतोष कुमार, मुकेश कुमार दास आदि सैकड़ों लोगों की मौजूदगी देखी गई थी।