केयर इंडिया ने यास तूफान पीडि़त को किया सहयोग ।।
केयर इंडिया भागलपुर जिला इकाई द्वारा पिछले दिन आये यास तूफ़ान से प्रभावित परिवार को राहत सामग्री का सहयोग किया गया।

जानकारी हो कि खरीक बाजार पंचायत वार्ड नंबर 7 की महिला सुनीता देवी, पति- देवेन्द्र रजक का मिट्टी खपरैल घर गिर गया था जिसकी जानकारी मिलने पर केयर इंडिया भागलपुर इकाई के जिला टीम लीडर निंकुश अग्रवाल एवं ज्ञान कुमार के अगुवाई में पीड़ितों की मदद के लिए चावल, दाल, आटा, नमक, हल्दी सहित भोजन सामग्री उनके घर पर पहुंच कर दिया गया और आगे भी सहयोग की बात कही ।।
मौके पर केयर इंडिया के जिला फैमली प्लानिंग काडिनेटर जितेन्द्र कुमार, आरसीएच आईटी काडिनेटर प्रिंस कुमार, सीएचसी विमल कुमार, समाजसेवी धर्मेन्द्र कुमार उपस्थित थे !!