नवगछिया। नगर परिषद का चुनावी मौसम चल रहा है। खाने खिलाने का भी सिलसिला जोरशोर से जारी है। जिधर देखे वहीं अल्पाहार, भोजन का पैकेट, पालस्टिक पानी बोतल मिल रहा है। इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इन सबके बीच सबों को स्वच्छता का ध्यान अवश्य रखना है। नवगछिया नगर परिषद स्वच्छता अभियान का ब्रांड एम्बेसडर जेम्स फाइटर ने सभी से अपील किया है, कि खाने के पैकेट, पालस्टिक पानी बोतल को यत्र-तत्र न फेंकें।
ऐसा करने से आपका शहर गंदा हो जाएगा। फिर गंभीर बिमारी फैलने का खतरा बढ़ेगा। इसलिये सचेत हो जाएं। खाने-पीने में परहेज न करें लेकिन पत्तल या पैकेट को निर्धारित स्थल पर ही फेंकें। भले ही राजनीतिक मुहिम एक माध्यम हो, शहर को सुंदर बनाने के मदसद से ही आपलोग इस लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हो रहे हैं। हम सबों का मकसद देश को, शहर को सुंदर बनाना है। अपने घर के तरह अपने शहर को भी साफ रखे।