सुलतानगंज प्रखंण्ड के कटहरा पंचायत के रघुचक अंधार मे नौ दिवसीय भागवत कथा को लेकर महाशिवरात्रि के मौके पर अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा तट से भव्य कलश शौभा यात्रा निकाला गया।जिसमें हजारों की संख्या मे महिलाएं एंव युवतियों ने गंगा तट पहुच कर कलश मे गंगा जल भर सिर पर कलश लिए सुलतानगंज मुख्य चौक बजार होते हुए दिलगौरी, अब्जुगंज शहाबाद होते हुए कटहरा गांव के रघुचक अंधकार मे कथा स्थल पहुच कर यात्रा का समापन किए गए।गौरतल हैं की 12 मार्च से नौ दिन तक बनारस अयोध्या श्रृकेश आए बिद्यावान कथा वाचकों के द्वारा महाभारत ,रमायण,कृष्ण के लिलो का श्रोताओं को रसपान करेगे ।इस दौरान भगत कथा के संथापक, कृणाल सिंह, राम बहादुर सिंह, लोकेश सिंह, बब्बन सिंह, सोने लाल सिंह, रसबिहारी सिंह, भगतसिंह इत्यादी सदस्य मौजुद थे।
कटहरा पंचायत के रघुचक अंधकार मे भागवत कथा को लेकर कलश शौभा यात्रा निकाला गया।
सुलतानगंज प्रखंण्ड के कटहरा पंचायत के रघुचक अंधकार मे भागवत कथा को लेकर कलश शौभा यात्रा निकाला गया।
