भागलपुर सुलतानगंज के कोलगामा गांव मे अरुणेश्वर महादेव मंदिर मे 10 मार्चा को शिवलिंग स्थापना को लेकर अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा घाट से कलश शोभायात्रा निकाला गया।जो हजारों की संख्याओं मे महिलाओं ने उत्तरवाहिनी गंगा स्नान कर कलश मे गंगा जल भर कर पैदल मार्च करते हुए झुमते गाते हुए बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए कोलगामा गांव पहुचे।इस कमिटी के सदस्य चन्दशेखर कुमार ने बताया कि अरुणेश्वर महादेव मंदिर मे 10 मार्चा को शिवलिंग स्थापना होना है इसके लिए कलश शोभा यात्रा निकाला गया हैं। अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा स्नान कर पैदल मार्च करते हुए कोलगामा गांव के अरुणेश्वर मंदिर पहुचेंगे जिसमें हजारों की संख्या मे गांव के महिलाएं एंव छात्राऐ ने भाग लिए हैं।साथ ही घोडा एंव डिजे गाना के साथ बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए कोलगामा पहुचेंगे।इस दौरान अरुणेश्वर मंदिर के अध्यक्ष अरुण यादव,कोषाध्यक्ष सुधिर साह,सचिव अंजन ठाकुर,चन्दशेखर कुमार, मणिष कुमार, जयप्रकाश तांती, मनेजर तांती एंव इत्यादि कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर कलश शोभा यात्रा को सफल बनाऐ।
सुलतानगंज के कोलगामा गांव मे अरुणेश्वर मंदिर मे शिवलिंग स्थापना को लेकर कलश शोभायात्रा निकाला गया।
