कहररिया क्रिकेट टुनामेंट मे बड़रवा बनाम पुरुषोत्तमपुर के बीच खेला गया।।

IMG 20211121 WA0070

कहररिया क्रिकेट टुनामेंट मे बड़रवा बनाम पुरुषोत्तमपुर के बीच खेला गया।।

बड़रवा भागलपुर सुलतानगंज के कहररिया मैदान मे क्रिकेट टुनामेंट मैच में बड़हरा बनाम पुरुषोत्तमपुर के बीच खेला गया ।बड़हरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।निर्धारित15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 197 राण बनाये।विपक्षी टीम पुरुस्तमपुर की टीम ने 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन पर ही सिमट गई।मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार धीरज कुमार को दिया गया ।जो बल्लेबाजी में 26 बॉल9 छक्के 4 चौके की मदद से 71 रन बनाए।गेंदवाजी में भी जौहर दिखाते हुए 3 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट भी झपके।बड़हरा टीम के कैप्टन सचिन कुमार और पुरुस्तमपुर टीम के कप्तान धर्म कुमार थे।आज के निर्णायक चंदन कुमार,अनिल कुमार और 3rd अंपायर के रूप में अर्जुन कुमार थे।स्क्रोरर में अंशु और सिंटू कुमार थे।कॉमेंटेटर की भूमिका में अमन राज उर्फ अविनाश कुमार थे।टूर्नामेंट कों सफल बनाने में नीतीश, अमन राज,रूपेश और चंदन कुमार शामिल थे।इस दौरान तमाम क्रिकेट प्रेमी मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *