सिंथेटिक्स हाई जंप गद्दा का जदयू प्रदेश सचिव ने किया उद्घाटन

IMG 20250321 WA0001

बिहपुर – बिहपुर प्रखंड  के औलियाबद गाँव में प्रदेश जदयू सचिव नेता पप्पू सिंह निषाद ने सिंथेटिक्स हाई जम्प गद्दा का उद्घाटन करके युवाओं को सौंपा और  सभी छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस गाँव में बहुत जल्द फिजिकल खेल क्लब का भी गठन किया जाएगा ।जिसमें डिफेंस विभाग के प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद ,गोला फेंक जैसी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।छात्र सुजीत कुमार सुमन ने बताया कि यह गद्दा सामाजिक सहयोग से खरीदा गया है जिसकी कुल लागत चालीस हजार रुपए है जिसमें की एलक्यूसी  स्वतंत्र शिक्षालय केंद्र ने अपने कोष से तीस हजार की एक बड़ी राशि युवाओं के भविष्य निर्माण के लिए दान किया।बता दें कि यह शिक्षण संस्थान गाँव के सभी सामाजिक गतिविधियों में लगातार अपनी सक्रिय भूमिका निभाता रहा है ।वही अनिल कुमार दीपक ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों से उम्मीद है कि इस संसाधन का आप लोग समुचित तरीके से उपयोग करेंगे।एवं आगामी बहाली में कड़ी मेहनत करके सफलता को प्राप्त करेंगे।वहीं पर सर्वसम्मति से निर्णय लेकर गद्दे के रख रखाव के लिए छात्र कन्हैया कुमार निषाद को तत्काल प्रभार दिया गया।छात्रों में गद्दे को लेकर उत्साह देखने योग्य था।यह पहला मौका है जब पूरे बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में कहीं पर सार्वजनिक रूप से सिंथेटिक्स गद्दा लगाने की पहल किसी जनप्रतिनिधि ने किया ।मौके पर मौजूद समाजसेवी शिवनंदन सिंह , रमेश प्रसाद सिंह, शिक्षक आनंद कु. सिंह , छोटेलाल सिंह, मिंटू सिंह , बालचन सिंह, संगीता कुमारी,सपना कुमारी ,सोनम कुमारी, काजल कुमारी,रोहित कुमार ,सर्वेश कुमार,विकाश कुमार,राजू कुमार एवं सैकड़ों छात्र – छात्राओं ने इस कार्य के लिए नेता पप्पू सिंह निषाद एवं एलक्यूसी स्वतंत्र शिक्षालय केंद्र का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *