JDU-RJD में होगी टूट! 2024 में ‘फेल’ हुए नीतीश तो 2025 में तेजस्वी के ‘पास’ पर भी ग्रहण

JDU-RJD में होगी टूट! 2024 में ‘फेल’ हुए नीतीश तो 2025 में तेजस्वी के ‘पास’ पर भी ग्रहण

Screenshot 20230221 154439 Chrome


उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने जेडीयू (JDU) छोड़ अपनी पार्टी बना ली है लेकिन असली खेल अब शुरू हुआ है. उनके आउट होते ही जेडीयू के नेताओं में टेंशन है. जेडीयू के नेताओं के बयान से यह साफ झलक रहा है. आरजेडी और जेडीयू में फिर से टूट होगी या नहीं लेकिन यह तय है कि 2024 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) बहुत कुछ तय कर देगा. जेडीयू के साथ-साथ आरजेडी के नेताओं के बयान से सीएम पद को लेकर सोमवार को तनातनी दिखी.

कुशवाहा के जाने के बाद उठ रहे सवाल

सोमवार को उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेडीयू से इस्तीफा दे दिया. नई पार्टी का एलान भी हो गया. उनके जाने के बाद से ही अब बिहार में अगले सीएम पद को लेकर उठने लगा. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उपेंद्र कुशवाह के आरोपों पर उन्होंने मीडिया को अपना जवाब दिया. इस दौरान ललन सिंह की एक बात खबर में बन गई. ललन सिंह ने साफ कहा कि उन्होंने कब कहा है कि 2025 में तेजस्वी सीएम बनेंगे? ललन सिंह ने कहा है कि 2025 में सीएम कौन होगा यह उस समय तय होगा. फिलहाल सीएम नीतीश कुमार हैं. अभी उससे पहले 2024 का चुनाव है.

बिना नाम लिए आरजेडी ने दिया जवाब

इधर, एक तरफ ललन सिंह ने तेजस्वी को 2025 का सीएम मानने से इनकार कर दिया तो तुरंत आरजेडी की ओर से भी प्रतिक्रिया आ गई. तेजस्वी के सीएम बनाए जाने पर ललन सिंह का नाम लिए बगैर आरजेडी ने तंज कसा. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कहा है वह सब जनता के समाने है. अब इसकी व्याख्या करने की जरूरत नहीं.

मुख्यमंत्री ने क्या कहा है?

आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने एक दो बार नहीं बल्कि कई बार यह कहा है कि अब तेजस्वी यादव को ही आगे बढ़ाना है. इन्हीं सारी बातों को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू और आरजेडी के बीच डील जैसे सवाल को उठाया था. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने भी बड़ा बयान दिया है. कहा है कि 2025 छोड़ दीजिए, नीतीश कुमार 2230 में भी नेतृत्व कर सकते हैं.


2024 से बहुत कुछ होगा तय

2024 में लोकसभा का चुनाव है. सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता की बात कर रहे हैं. उन्होंने खुद को कभी पीएम पद का उम्मीदवार नहीं कहा है लेकिन आरजेडी की ओर से यह बात कई बार कही गई है कि नीतीश देश की राजनीति करें और तेजस्वी को कमान सौंपे. ऐसे में अगर 2024 में कुछ नहीं होता है तो 2025 में तेजस्वी को मौका मिलेगा या नहीं इस पर नजरें होंगी. क्योंकि ललन सिंह और केसी त्यागी ने अब सीधा कह दिया है कि नीतीश कुमार के हाथ में नेतृत्व है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *