JDU विधायक का चचेरा भाई निकला शराब माफिया, दरभंगा के वाटर प्लांट में चलता था अवैध कारोबार

73c65e20faaf02401cc97d9967052d0e1680859841838624 original

दरभंगा: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को सफल बनाने के लिए सरकार की ओर से समय-समय पर नई नीतियां बनाई जाती है. इसके बावजूद बिहार में अवैध शराब कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को छापेमारी कर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक अमन हजारी (Aman Hazari) के चचेरे भाई के वाटर प्लांट से भारी मात्रा में शराब जब्त की है .हालांकि मौके से सभी फरार हो गए और किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *