भागलपुर: भागलपुर जिला अंतर्गत गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने पिछले दिनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के भागलपुर दौरे और विरोधियों के साथ गलबहियां को लेकर बयान दिया था।
जिसके बाद भाजपा जदयू विधायक पर हमलावर हो गया और मंत्री सम्राट चौधरी से लेकर भाजपा नेताओं ने जदयू विधायक को आड़े हाथों लिया था।बावजूद इसके गोपालपुर विधायक आज भी अपनी बातों पर अडिग है और अपने आवास पर फिर एक बार प्रेस कांफ्रेंस कर डिप्टी सीएम के साथ मंत्री सम्राट चौधरी पर हमला किया।उन्होंने मंत्री सम्राट चौधरी को दलबदलू और औकात में रहने की सलाह दी,वहीं डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद पर भागलपुर आकर पैसे तहसीलदारी का आरोप लगाया।उन्होंने अपने को जदयू के सच्चा सिपाही करार देते हुए कहा कि जनता पार्टी से साथ हैं और कार्रवाई से नहीं डरते हैं।जनता के साथ हैं और जनहित में जनता के पक्ष में बोलने का काम करने की बात कही और कहा कि वे कुर्सी बचाने के लिए राजनीति नहीं करता है।