बिहार स्टेट हेड श्रवण आकाश की ये खास रिपोर्ट
जदयू विधायक डाॅक्टर संजीव कुमार को सोशलमीडिया के जरिये जान से मारने की मिली धमकी
खगड़िया जिला के परबत्ता विधानसभा के भुतपूर्व विधायक एवं भुतपूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह उर्फ आर एन सिंह के सुपुत्र और परबत्ता विधानसभा के जदयू विधायक डाॅक्टर संजीव कुमार को फेसबुक पर काॅमेंट के जरिये, कल गोली मार देने की धमकी मिली है, जिसपर जिला प्रशासन एक बार पुनः सख्ती में आ गए हैं और मामले की छानबीन में लगे हुए है ।

वहीं जदयू विधायक डाॅक्टर संजीव कुमार ने इस घटना को सत्य बताते हुए कहा कि मेरे ऊपर लगातार इस तरह की धमकियाँ मिलती दिख रही, लेकिन धमकी देने वाले दोषियों को अब तक एक को भी पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तार करने में सफलता नहीं पाई हैं, और साथ ही साथ ये भी बताया कि विधानसभा चुनाव के भी समय में जानलेवा हमलावर अपराधी को भी नहीं गिरफ्तार कर पाई है और वो बेधड़क घुमते नजर आ रहें हैं, अंततः परबत्ता विधायक डाॅक्टर संजीव कुमार ने पुनः जिला प्रशासन को सुचित कर अपराधियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। वही परबत्ता विधानसभा के जदयू उपाध्यक्ष गौतम पोद्दार ने भी परबत्ता थाना में आवेदन के जरिये फेसबुक पर नितेश कुमार नामक युवक के द्वारा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज किया है। जिसमें परबत्ता थाना पुलिस प्रशासन भी छानबीन में पुरी तरह लगी हुई है।