भागलपुर सुलतानगंज मे विधायक डॉ.प्रो.ललित नारायण मंडल ने कोविड 19 को लेकर शहर के विभिन्न ईलाको मे दौरा करते हुए वैकसीनेशन केन्द्रों का निरक्षण किए।साथ ही ग्रामीणों द्वारा वार्ड मे जल जमाअ होने पर स्थल निरक्षण कर जायजा लिए। इस दौरान विधायक डॉ प्रो. ललित नारायण मंडल ने मिडिया को बताया कि कोविड 19 को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए वैकसीनेशन दिलवाए गए।जिसमें तकरिबन 12 बजे तक उर्दू मध्य विघायल मे 50,लोगों का अबतक वैकसीनेशन कराया गया।और सभी केन्द्रों पर वैकसीनेशन कार्य जारी है।साथ ही वार्ड मे जल जमाअ कि समस्याओं के निदान के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिए गए है।जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा।इस दौरान जदयु कार्यकर्ता नोमान अंसारी, नाहेद अंसारी, डॉ.जमील,दुलारे ,मो.ईमरान,मो. ब्यास, सिबली अंसारी, सहित स्वास्थ्य कर्मी व आंगनबाड़ी सेवीका अनुपम,अमित कुमार, मो.तोषिक,हेल्थ मैनेजर चंदन कुमार, गौरी,कुमारी, निर्मला कुमारी इत्यादि लोग मौजुद थे।
JDU MLA ने जल जमाअ व कोविड को लेकर स्थल निरक्षण।।।
JDU MLA ने जल जमाअ व कोविड को लेकर स्थल निरक्षण।।।
