रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया।भागलपुर। मुख्य जिला प्रवक्ता सह जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ, पटना के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक भुवानिया ने रविवार को टीएमबी कॉलेजिएट परिसर में बनाये गये बाढ़ राहत शिविर का औचक निरीक्षण किया। शिविर में 600 पीड़ित परिवार के अलावा 1700 मवेशी शरण लिये हुए हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि शिविर में शरणार्थियों को सुबह का नाश्ता के साथ दो वक्त का भोजन कराया जा रहा है। हालांकि शिविर में मवेशियों के लिए चारा के साथ-साथ पीने के लिए पानी और पोलोथिन (पन्नी)की समस्या को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्होंने इन समस्याओं से जिलाधिकारी को भी अवगत कराया है। वहीं उन्होंने बताया कि शिविर में कई चिकित्सकों की भी प्रतिनियुक्ति गयी है जो कोरोना जांच के साथ शरणार्थियों के स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा बीमार और गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य की नीतीश कुमार की सरकार इस वक्त कोरोना संक्रमण के साथ बाढ़ से भी जंग लड़ रहीं हैं और दोनों पर काबू भी पा कर व सफल हो रही है। बाढ़ पीड़ितों के लिए प्रभावित क्षेत्रों में जगह-जगह शिविर लगाया गया है ताकि जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रदेश सचिव संजय सिन्हा, दीपक गुप्ता ज़िला अधयक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ ,ओम भास्कर जी सहित जदयू के कई अन्य सदस्य भी मौजूद थे। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने राहत शिविर में मौजूद लोगों से मुलाकात कर उनसे व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। साथ ही वहां मौजूद अधिकारियों को साफ निर्देश देते हुए व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं होने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है।उन्होंने कहा कि बिहार में बाढ़ की स्थिति काफी भयावह है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिला प्रशासन को सभी तरह की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। राहत बचाव कार्य में किसी प्रकार की कमी ना हो इसकी देखरेख की जा रही है। सारी चीजों की व्यवस्था की गयी है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रसोई, खाद्यान, रख-रखाव, स्वच्छता, स्वास्थ्य सुविधा, शौचालय एवं पेयजल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शरणार्थियों द्वारा स्वयं के लिए वस्त्र और पशुओं के लिए समुचित चारे उपलब्ध करवाये जाने की बात रखी। जिसपर उन्होंने अधिकारियों को पशुओं के लिए सूखे चारे उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। निरीक्षण बाद उन्होंने बताया कि राहत शिविर में सबों को भोजन मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शिविर लगाकर सुविधा उपलब्ध करायी गई है। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पानी निकल जाने के बाद फसल क्षति का सम्पूर्ण आंकलन कर जिलाधिकारी के द्वारा मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि पानी कम होने लगा है। इसलिए लोग थोड़ी राहत तो महसूस कर रहे हैं लेकिन जैसे-जैसे पानी कम होता जा रहा है दुश्वारियां उतनी ही बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की सक्रियता के कारण सारी व्यवस्था यहां पर समय से हो गई। उन्होंने डीएम को सूखा राशन का भी वितरण कराने की चर्चा की है। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को किसी तरह की कठिनाई नहीं होने दी जाएगी। सभी तरह की समस्या का त्वरित समाधान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। जहां से भी सूचना या जानकारी मिलती है वहां अधिकारियों को भेज कर निदान किया जा रहा है।
JDU नेताओं ने बाढ़ राहत शिविर का औचक निरीक्षण किया।। InquilabIndia
JDU नेताओं ने बाढ़ राहत शिविर का औचक निरीक्षण किया।। InquilabIndia
