Site icon INQUILAB INDIA

JDU नेता का दावा- इन 5 राज्यों के CM को UPA में लाएंगे नीतीश, PM उम्मीदवारी को लेकर कही ये बात

d5adf292f789c58072ba7b8259b9da8a1681397660914169 original

पटना: जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद (Rajiv Ranjan Prasad) ने दावा किया है कि नीतीश कुमार पांच राज्यों के सीएम को यूपीए में लाएंगे. इनमें बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, आंध्र प्रदेश के सीएम वाई एस जगनमोहन रेड्डी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल हैं. राजीव रंजन गुरुवार को एबीपी न्यूज़ से बात कर रहे थे. कहा कि सही समय पर नीतीश को यूपीए संयोजक या कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाने पर निर्णय होगा.


नीतीश की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह पीएम समेत हर जिम्मेदारी निभा सकते हैं. परिस्थितियों के हिसाब से आगामी दिनों में फैसला इस पर होगा. पूरे देश में नीतीश की स्वीकार्यता है. इशारों में ही उन्होंने पीएम उम्मीदवारी के लिए नीतीश का नाम उछाल दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश पूरे विपक्ष को एकजुट करेंगे. इसी कारण बीजेपी डरी हुई है. देश में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है. सरकारी संपत्तियों को उद्योगपतियों को बेचा जा रहा है. जनता में केंद्र सरकार के प्रति भारी नाराजगी है.

Exit mobile version