जदयू जात नहीं जमात की पार्टी है: रवि कुमार
रवींद्रनाथ ठाकुर नवगछिया।जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को दिल्ली में आयोजित हुई. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी लोकसभा के संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को सौंप दी गई.।

जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ललन सिंह के पास नीतीश कुमार के साथ काम करने का लंबा अनुभव रहा है. वे संगठन की मजबूती के साथ विपक्षियों के खिलाफ सटीक रणनीति बनाने में माहिर हैं. निश्चित रूप से उनके नेतृत्व में जदयू बिहार ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर नई बुलंदियों को हासिल करेगा. वहीं जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने कहा कि जदयू जात नहीं जमात की पार्टी है. जदयू में सभी वर्गों की भागीदारी की परंपरा रही है. विपक्षी दलों में परिवारवाद और जातिवाद से ऊपर उठकर राजनीति करने की हिम्मत नहीं है. जदयू ने ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर विपक्षी दलों की बोलती बंद कर दी है. उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल, बिहपुर के राज्य परिषद सदस्य बुलंजी चौधरी, मुन्ना भगत, सुबोध साह, पुष्पक सिंह, शिवशंकर चौधरी, मीडिया सेल जिला संयोजक प्रिंस पटेल व रुपक पटेल, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी, श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार राय, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल, खरीक प्रखंड अध्यक्ष ललन महतो, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल, बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल, इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष चंद्रिका मंडल, विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी भारती,युवा जिलाध्यक्ष नवीन निश्चल, निलाभ चौधरी, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पारसनाथ साहू,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहिद राजा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हिमांशु भगत,सेवा दल के जिलाध्यक्ष मुरारी मंडल, हुलास सिंह,दिलखुश कुमार दिल, छात्र जिलाध्यक्ष अमन कुमार इत्यादि ने बधाई दी है.