JDU व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष रमण झा ने वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान के तहत 100 लोगों को वैकसीनेशन दिलवाए गए।।।

Screenshot 20210618 183602

JDU व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष रमण झा ने वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान के तहत 100 लोगों को वैकसीनेशन दिलवाए गए।।

भागलपुर सुलतानगंज के नगर व्यवसायिक प्रकोष्ठ एवं जनता दल यूनाइटेड सुल्तानगंज में नगर अध्यक्ष श्री रमण कुमार झा जी के द्वारा कोरोना वैक्सीन जागरूकता अभियान चलाकर आज दिनांक 23 जून 2021 को महिला हॉस्पिटल एवं उर्दू मध्य विद्यालय दिल गोरी कैंप में 100 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाया जिसमें आई सी आई सी बैंक कर्मी जमील इमाम जफर इमाम सुनीता देवी कोरोना वैक्सीन लगवाया अतः जमील इमाम , जफर इमाम कोरोना वैक्सीन जागरूकता अभियान चलाकर नगर वासियों को प्रेरित करते हुए कहां की अफवाहों पर ध्यान ना दें कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है और नगर वासियों को कहां की कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *