JDU कार्यकर्त्ता ने मुंगेर सांसद का किया स्वागत INQULABINDIA

JDU कार्यकर्त्ता ने मुंगेर सांसद का किया स्वागत INQULABINDIA

IMG 20210321 WA0078

उत्तम कुमार लखिसराय जेडीयू संसदीय दल के नेता और मुंगेर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पटना से जमालपुर जाने के दौरान सूर्यगढ़ा बाजार स्थित पटेल चौक पर जदयू के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया वहीं सांसद महोदय ने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।।

इस कार्यक्रम को सूर्यपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राज कपूर भाई पटेल के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं शॉल देकर सम्मानित किया मौके पर जदयू प्रदेश महासचिव जनार्दन प्रसाद महतो अधिवक्ता पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजय महतो जिला परिषद उपाध्यक्ष मनोज मेहता जिला परिषद सदस्य बनवारी प्रसाद राय जदयू बढ़िया उपाध्यक्ष सुरेंद्र महतो जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार जदयू प्रदेश महासचिव ललन मेहता मोहम्मद अरमान आलम मोहम्मद इश्तियाक आलम युवा जदयू नेता अमित पटेल रुदल महतो रवि पटेल कैलाश प्रसाद अशोक भगत सुबोध महतो राम रतन भाई पटेल सिकंदर कुमार दीपक पटेल राम रतन भाई पटेल इत्यादि लोग मौजूद थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *